बिहार में हैवान बाप ने हैवानियत की हदें पार: सात साल की सौतेली बेटी से किया दुष्कर्म का प्रयास, मां के विरोध पर किया मारपीट, हुआ गिरफ्तार
By एस पी सिन्हा | Updated: July 26, 2020 15:42 IST2020-07-26T15:26:25+5:302020-07-26T15:42:07+5:30
नवादा थाना क्षेत्र के झोपडपट्टी गांव में सुबह में घटी है. इस मामले में बच्ची की मां ने अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसमें कहा है कि सुबह करीब पांच बजे वह शौच करने बाहर गई थी

प्राथमिकी के अनुसार सुबह करीब 5 बजे मां शौच करने बाहर गई थी। घर में उसकी बेटी और पति थे इसी बीच उसका पति बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.
पटना: बिहार के भोजपुर जिले के जिला मुख्यालय आरा शहर में शराब के नशे में हैवान बाप ने अपनी सात साल की सौतेली बेटी से दुष्कर्म का कोशिश की. इसका विरोध करने पर हैवानियत का हद पार कर चुके बाप ने अपनी बेटी और पत्नी को बुरीतरह से मारपीट कर घायल कर दिया. मामला सामने के बाद पुलिस ने आरोपित पिता दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के झोपडपट्टी गांव में सुबह में घटी है. इस मामले में बच्ची की मां ने अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसमें कहा है कि सुबह करीब पांच बजे वह शौच करने बाहर गई थी. घर में उसकी बेटी और पति थे. इसी बीच उसका पति व हैवान बाप ने अपने 7 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश करने लगा. इस पर बेटी रोने लगी. तभी वह घर पहुंच गई और बेटी ने सारी घटना की जानकारी दी. इस मामले से व्यथित मां ने जब अपने पति का विरोध किया तो उसे भी बुरी तरह पीटा गया. इसके बाद पीड़िता की मां ने अपने पति के खिलाफ नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता दिनेश को गिरफ्तार कर लिया.
प्राथमिकी के अनुसार सुबह करीब 5 बजे मां शौच करने बाहर गई थी। घर में उसकी बेटी और पति थे इसी बीच उसका पति बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस हैवानियत भरे हरकत से बेटी बुरी तरह डर गई और रोने लगी. इसी दौरान मां के घर पहुंचने पर बेटी ने पिता के गलत हरकत की जानकारी व मां को बताया. इस पर उसने अपने पति का विरोध किया. इस पर पति ने कहा कि यह मेरी बेटी नहीं है इसको साथ में जो चाहूंगा वह करूंगा. पत्नी ने दर्ज प्राथमिकी में यह भी कहा है की यह कोई पहली घटना नहीं है कि वह हमारी बेटी के साथ इस तरह का गलत काम करने की कोशिश की है शराब के नशे में नशे में वह अक्सर बेटी के साथ गलत हरकत करता है. पुलिस छानबीन कर रही है.