Faridabad: मेरे न रहने पर विक्षिप्त बेटे की देखभाल कौन करेगा?, 14 साल के पुत्र कृष्ण को जहर देकर मारा?, मां बिलमा देवी ने आत्महत्या की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 11, 2025 11:42 IST2025-03-11T11:41:50+5:302025-03-11T11:42:29+5:30

पुलिस के मुताबिक, जब वह मौके पर पहुंची तो उसने बिलमा का शव पंखे से लटकता हुआ पाया, जबकि उसके बेटे की लाश फर्श पर पड़ी हुई थी।

Faridabad Who will take care my mentally ill son my absence she kill her 14 year old son Krishna poisoning Mother Bilma Devi committed suicide | Faridabad: मेरे न रहने पर विक्षिप्त बेटे की देखभाल कौन करेगा?, 14 साल के पुत्र कृष्ण को जहर देकर मारा?, मां बिलमा देवी ने आत्महत्या की

सांकेतिक फोटो

Highlightsबिलमा देवी (45) के पड़ोसी से सूचना मिली। बेटा कृष्ण (14) घर में मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद शहर में एक महिला ने अपने विक्षिप्त बेटे को कथित तौर पर जहरीला पदार्थ देकर मार दिया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह घटना रविवार शाम को हुई और पुलिस को बिलमा देवी (45) के पड़ोसी से सूचना मिली वह और उसका बेटा कृष्ण (14) घर में मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, जब वह मौके पर पहुंची तो उसने बिलमा का शव पंखे से लटकता हुआ पाया, जबकि उसके बेटे की लाश फर्श पर पड़ी हुई थी।

दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बिलमा ने अपने बेटे को कोई जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगा ली। उसने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वाली बिलमा की एक बेटी भी है, जो शादीशुदा है।

बिलमा के पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि वह इस बात को लेकर अक्सर चिंतित रहती थी कि उसके न रहने पर उसके विक्षिप्त बेटे की देखभाल कौन करेगा। खेरी पुल थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया, "दोनों मौत के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की गहन जांच की जा रही है।" 

Web Title: Faridabad Who will take care my mentally ill son my absence she kill her 14 year old son Krishna poisoning Mother Bilma Devi committed suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे