Faridabad: पैसा चोरी करते हो और पढ़ाई में जीरो?, डांटा तो नाराज होकर 14 वर्षीय बेटे ने 55 वर्षीय बाप आलम अंसारी को कमरे में बंद कर जिंदा जलाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 19, 2025 10:16 IST2025-02-19T10:11:03+5:302025-02-19T10:16:22+5:30

Faridabad: बेटे को पैसे चोरी करने और पढ़ाई न करने को लेकर डांटा था जिससे नाराज होकर नाबालिग लड़के ने अपने पिता को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया।

Faridabad steal money zero in studies When scolded 14 year old son angry burnt his 55 year old father Alam Ansari alive after locking him room | Faridabad: पैसा चोरी करते हो और पढ़ाई में जीरो?, डांटा तो नाराज होकर 14 वर्षीय बेटे ने 55 वर्षीय बाप आलम अंसारी को कमरे में बंद कर जिंदा जलाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsघटना पल्ला थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब 1:30 बजे हुई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Faridabad: फरीदाबाद में पैसे चोरी करने और पढ़ाई न करने पर डांट लगाने से नाराज़ 14 वर्षीय लड़के ने अपने पिता को कथित रूप से जिंदा जलाकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान 55 वर्षीय आलम अंसारी के रूप में हुई है। उनके अनुसार, घटना पल्ला थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब 1:30 बजे हुई।

अधिकारी ने बताया कि अंसारी ने बेटे को पैसे चोरी करने और पढ़ाई न करने को लेकर डांटा था जिससे नाराज होकर नाबालिग लड़के ने अपने पिता को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर क्षेत्र में मंगलवार को 12 वर्षीय एक लड़की से बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से यहां बताया कि यह घटना उस समय हुई जब लड़की सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कूल जा रही थी, तभी एक दुकान मालिक दानिश ने उसे पकड़ लिया।

अपनी दुकान के अंदर ले जाकर उससे कथित तौर पर बलात्कार किया। सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने घटना के बाद इस बारे में लड़की को किसी को न बताने के लिए धमकाया। उन्होंने बताया कि जब लड़की ने शोर मचाना शुरू किया तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लड़की को बचाया और उसके परिजनों को सूचना दी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Web Title: Faridabad steal money zero in studies When scolded 14 year old son angry burnt his 55 year old father Alam Ansari alive after locking him room

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे