हरियाणा के फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ( DCP)विक्रम कपूर ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। डीसीपी विक्रम कपूर ने पुलिस लाइन स्थित अपने घर में खुद को गोली मारी है। इस मामले में डीसीपी विक्रम कपूर का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें SHO अब्दुल सईद द्वारा ब्लैक मेल करने का आरोप आरोप लगाया गया है।
डीसीपी का सुसाइड नोट कमिश्नर के पास है। आरोपित इंस्पेक्टर अब्दुल सईद भूपानी थाने का एसएचओ है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। इसमें एसएचओ के अलावा सिविलियन का भी नाम सामने आया है। दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बुधवार ( 14 अगस्त) की सुबह 6 बजे विक्रम कपूर ने अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
डीसीपी का एक साल बाद रिटायरमेंट होना था। आवास पर फरेंसिक टीम जांच कर रही है। विक्रम कपूर मूल रूप से अंबाला के रहने वाले थे और हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे। प्रमोशन पाकर वह आईपीएस बन चुके थे और पिछले दो साल से फरीदाबाद में तैनात थे।