'फेसबुक' की दोस्ती बनी 'रेप' की वजह, 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा बनी शिकार, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 4, 2022 20:34 IST2022-04-04T20:29:46+5:302022-04-04T20:34:22+5:30

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में कक्षा 9 में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का उसके फेसबुक फ्रेंड ने अपहरण किया और 25 दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

'Facebook' friendship became the reason for 'rape', 9th grade minor student became victim, know the whole matter | 'फेसबुक' की दोस्ती बनी 'रेप' की वजह, 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा बनी शिकार, जानिए पूरा मामला

'फेसबुक' की दोस्ती बनी 'रेप' की वजह, 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा बनी शिकार, जानिए पूरा मामला

Highlightsरेप आरोपी ने छात्रा को फेसबुक चैट के माध्यम से घर के बाहर मिलने के लिए बुलाया आरोपी पीड़िता को बाइक से लेकर हस्तिनापुर स्थित अपने मौसा के खाली घर में पहुंचा आरोपी ने पीड़िता को उस घर में 25 दिनों तक बंधक बनाकर रेप जैसी घटना को अंजाम दिया

ग्वालियर:मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को फेसबुक पर दोस्ती करना बहुत भारी पड़ा। जानकारी के मुताबिक फेसबुक की दोस्ती रेप की वजह बन गई।

दुष्कर्म पीड़िता के फेसबुक फ्रेंड ने उसका अपहरण किया और 25 दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी ने छात्रा को फेसबुक चैट के माध्यम से घर के बाहर मिलने के लिए बुलाया और फिर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। सूचना के अनुसार यह वारदात मार्च के शुरूआती सप्ताह में हुई।

मुरार पुलिस ने लापता छात्रा की तलाश में घटनास्थल के आसपास एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला तब जाकर उसके आरोपी दोस्त की बाइक की निशानदेही हुई। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर हस्तिनापुर इलाके से नाबालिग पीड़िता को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया।

पुलिस ने भी इस घटना के संबंध में काफी सुझबुझ का परिचय देते हुए आरोपी के गाड़ी को कई सीसीटीवी कैमरे से ट्रेस करके मुरार से 31 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर पहुंची, जहां से उसने रविवार को छात्रा को मुक्त कराया। पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़के और पीड़िता के बीच फेसबुक के जरिये फ्रेंडशिप हुई थी।

पुलिस के मुताबिक मुरार थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 साल की नाबालिग छात्रा कक्षा 9वीं में पढ़ाई करती है। बीते 7 मार्च को वह अपने परिजनों से यह कहकर घर से निकली की वो अपने एक फ्रेंड से मिलने रे लिए जा रही है। लेकिन इसके बाद वो घर लौटी ही नहीं। इसके बाद परिजन मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची।

पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए लड़की की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने तलाश के क्रम में लड़की के मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस किया तो पता चला कि लड़की का मोबाइल आखिरी बार सिंहपुर रोड पर एक्टिव था।

इसके बाद पुलिस फौरन सिंहपुर रोड पर पहुंची और वहां मौजूद आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया । पुलिस ने कुल 12 स्थानों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज को बार-बार देखा तब जाकर आरोपी की बाइक फुटेज में दिखाई दी, जिस पर नाबालिग छात्रा भी सवार थी।

इसके बाद पुलिस बाइक के नंबर को ट्रेस करने के साथ आरोपी की तलाश शुरू कर दी और इस तरह से वो आरोपी के ठिकाने तक पहुंची। इस मामले में मुरार टीआई शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि 23 साल के आरोपी बलराम जाटव को हस्तिनापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित छात्रा ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि आरोपी बलराम जाटव से उसकी जान-पहचान 8 महीने पहले फेसबुक के जरिये हुई थी। 7 मार्च को बलराम ने उसे मिलने के लिए घर से बाहर बुलाया। वह बाइक से उसे लेकर हस्तिनापुर स्थित अपने मौसा के खाली घर में पहुंचा और वहां पर उसे धमका कर जबरदस्ती रेप किया। आरोपी ने बीते 25 दिनों में नाबालिग छात्रा के साथ कई बार रेप की घटना को अंजाम दिया। 

Web Title: 'Facebook' friendship became the reason for 'rape', 9th grade minor student became victim, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे