जेल में बंद सेना के पूर्व कैप्टन ने की आत्महत्या: परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप, तिहाड़ ने किया इंकार

By भाषा | Updated: November 13, 2019 01:25 IST2019-11-13T01:25:15+5:302019-11-13T01:25:15+5:30

1983 में सेवा से मुक्त हुए कैप्टन मुकेश चोपड़ा को दिल्ली कैंट पुस्तकालय से चीन से जुड़ी कुछ किताबें चुराने के आरोप में दो नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।

Ex-Army Officer Arrested For Alleged Theft, Commits Suicide Delhi's Tihar Jail | जेल में बंद सेना के पूर्व कैप्टन ने की आत्महत्या: परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप, तिहाड़ ने किया इंकार

जेल में बंद सेना के पूर्व कैप्टन ने की आत्महत्या: परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप, तिहाड़ ने किया इंकार

किताबें चुराने के आरोप में गिरफ्तार सेना के पूर्व कैप्टन ने तिहाड़ जेल की इमारत से कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। इस संबंध में उनके परिवार का दावा है कि यह लापरवाही का मामला है वहीं जेल अधिकारियों ने इन आरोपों से इंकार किया है।

1983 में सेवा से मुक्त हुए कैप्टन मुकेश चोपड़ा को दिल्ली कैंट पुस्तकालय से चीन से जुड़ी कुछ किताबें चुराने के आरोप में दो नवंबर को गिरफ्तार किया गया। जेल अधिकारियों ने बताया कि सात नवंबर को चोपड़ा ने इमारत की पहली मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। लेकिन कैप्टन के परिवार का दावा है कि वह सीढ़ियों से गिरे थे और उन्हें तुरंत चिकित्सकीय सहायता मुहैया नहीं करायी गयी।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि कैप्टन पर गलत तरीके से चीन से जुड़े होने के आरोप लगाए गए और उनकी जांच की जा रही थी। कैप्टन चोपड़ा के खिलाफ एक नवंबर को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, वह दिल्ली कैंट इलाके के परेड ग्राउंड स्थित ‘सेन्टर फॉर लैंड वेलफेयर स्टडीज (सीएलएडब्ल्यूएस)’ में घुसे और करीब 30-40 मिनट के बाद बाहर निकले। बाद में लाइब्रेरियन को कुछ किताबें गायब मिलीं।

सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि चोपड़ा ने उन किताबों को अखबार के भीतर छुपा कर चुराया है। घटना के अगले दिन पुलिस ने कैप्टन को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि जेल अधिकारियों ने कैप्टन के परिवार के आरोपों को खारिज किया है। 

Web Title: Ex-Army Officer Arrested For Alleged Theft, Commits Suicide Delhi's Tihar Jail

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली