छात्रा से छेड़खानी करना दो युवकों को पड़ा महंगा, बिगड़ैल शोहदों के बाल काटे और मुंह पर पोती कालिख
By एस पी सिन्हा | Updated: August 3, 2019 16:56 IST2019-08-03T16:56:59+5:302019-08-03T16:56:59+5:30
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों मनचलों में एक युवक धबौली बस्ती का बबलू कुमार सिंह और दूसरा सनोज कुमार साह है. ये दोनों मनचले धबौली उच्च विद्यालय में नवमी के छात्र हैं.

छात्रा से छेड़खानी करना दो युवकों को पड़ा महंगा, बिगड़ैल शोहदों के बाल काटे और मुंह पर पोती कालिख
बिहार के सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के धबोली गांव में छात्रा के साथ छेडखानी करना दो युवक को महंगा पड गया. घटना सामने आने के बाद परिजनों के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने दोनों शोहदों की जमकर पिटाई की. इन बिगडैल शोहदों के बाल काटे गए और मुंह पर कालिख भी पोत दी गई. इस घटना का वीडियो वायरल भी हो रहा है.
बताया जा रहा है कि जिले के 10+2 उच्च विद्यालय धबौली से पढाई कर घर लौट रही छात्राओं के साथ बीच रास्ते में मनचलों ने छेड़खानी शुरू कर दी. छात्राओं ने अपने परिजनों को मोबाइल से घटना की जानकारी दी.
जानकारी मिलते ही छात्राओं के परिजन एवं ग्रामीणों ने वहां पहुंच कर दोनों मनचलों को पकड़ लिया और पकड़ कर अपने गांव पामा ले आये. यहां परिजनों एवं ग्रामीणों ने दोनों मनचलों के बाल मुंड़वाकर मुंह में कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया. घटना की सूचना मिलते ही दोनों मनचलों के परिजन पामा पहुंचकर छात्रा के परिजनों से माफी मांगी और फिर कभी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की बात कही. उसके बाद दोनों मनचलों को छोड़ दिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों मनचलों में एक युवक धबौली बस्ती का बबलू कुमार सिंह और दूसरा सनोज कुमार साह है. ये दोनों मनचले धबौली उच्च विद्यालय में नवमी के छात्र हैं. स्थानीय अभिभावकों ने बताया कि दोनों युवक मनचला किस्म के हैं. अक्सर छात्राओं के घर लौटते समय बीच रास्ते में उनके साथ छेडछाड करते थे.
छात्राओं के कपडों पर गुटखा का पिक एवं सिगरेट पीकर छात्राओं के मुंह पर धुआं फेंक देते थे. इस कारण पढ़ाई करने के लिए जानेवाली छात्राओं में दहशत था. घटना के संबंध में ओपी प्रभारी जयशंकर प्रसाद यादव ने बताया कि घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. परिजनों द्वारा कोई भी लिखित या मौखिक सूचना नहीं दी गई है. इस मामले में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. शिकायत मिलेगी तो इस पर कार्रवाई की जाएगी.