इटावा अवैध संबंधः हथियार ‘बांका’ से सिर और गर्दन पर कई प्रहार पत्नी फरीन बानो को मारा, मायके में रह रही थी, गुलफाम को शक था...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 4, 2024 13:39 IST2024-09-04T13:38:39+5:302024-09-04T13:39:18+5:30
Etawah Illicit Relationship: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुहल्ला कटरा शमशेर खां में ससुराल पहुंचकर घर के अंदर कमरे में गुलफाम ने अपनी पत्नी फरीन (24)पर धारदार हथियार ‘बांका’ से सिर और गर्दन पर कई प्रहार किये।

सांकेतिक फोटो
इटावाः इटावा जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अवैध संबंध के शक में धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुहल्ला कटरा शमशेर खां में मंगलवार दोपहर को अपनी ससुराल पहुंचकर घर के अंदर कमरे में गुलफाम ने अपनी पत्नी फरीन (24)पर धारदार हथियार ‘बांका’ से सिर और गर्दन पर कई प्रहार किये।
लहूलुहान फरीन को घायलावस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां फरीन ने इलाज दौरान दम तोड़ दिया। वर्मा ने बताया कि घटना के समय चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों के साथ मिलकर परिजनों ने सदर कोतवाली के मुहल्ला उझैदी निवासी गुलफाम को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पति को अपनी हिरासत में ले लिया।
उन्होंने बताया कि गुलफाम की शादी छह साल पहले कटरा शमशेर खां निवासी फरीन बानो से हुई थी और लगभग सात माह पूर्व पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते फरीन अपने मायके में रह रही थी। एसएसपी ने बताया कि गुलफाम को शक था कि फरीन के संबंध उसके भतीजे के साथ थे, इसलिए उसने ससुराल पहुंच कर घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।