Etah murder: पत्नी के साथ अवैध रिश्ता, बड़े भाई ने सो रहे छोटे भाई जितेंद्र के सिर पर नल का हत्था मार कर हत्या की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 18, 2024 22:45 IST2024-08-18T22:43:43+5:302024-08-18T22:45:42+5:30
Etah murder: अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धनंजय कुशवाहा ने कहा, "शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम वारथर निवासी मुनेंद्र ने सो रहे अपने छोटे भाई जितेंद्र (25) के सिर पर नल का हत्था मार कर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।''

सांकेतिक फोटो
Etah murder:उत्तर प्रदेश के एटा जिले के एक गांव में अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक युवक ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धनंजय कुशवाहा ने कहा, "शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम वारथर निवासी मुनेंद्र ने सो रहे अपने छोटे भाई जितेंद्र (25) के सिर पर नल का हत्था मार कर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।'' एएसपी ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय गंभीर रूप से घायल जितेंद्र की मौत हो गई।
कुशवाहा ने बताया कि मुनेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, "मुनेंद्र का अपनी पत्नी से झगड़ा चल रहा था और उसे शक था कि जितेंद्र का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। प्रथम दृष्टया इस घटना के पीछे यही कारण प्रतीत होता है।"
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के पिता द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। कुशवाहा ने बताया कि श्वान दस्ते तथा फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है।