Engineer suicide case: ताने मारती थी प्रेमिका?, 13 दिसंबर को 27 वर्षीय इंजीनियर मयंक चंदेल ने फंदा लगाकर दी जान?, ‘लिव इन’ में रहने वाली युवती के खिलाफ मुकदमा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 25, 2024 13:04 IST2024-12-25T13:02:35+5:302024-12-25T13:04:01+5:30

Engineer suicide case:पुलिस ने बताया कि मूलरूप से शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद निवासी मयंक चंदेल (27) ने 13 दिसंबर को नोएडा के सेक्टर-73 में महादेव अपार्टमेंट के एक फ्लैट में फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

Engineer suicide case Girlfriend taunt December 13, 27 year old engineer Mayank Chandel committed suicide hanging himself Case against girl living 'live in' | Engineer suicide case: ताने मारती थी प्रेमिका?, 13 दिसंबर को 27 वर्षीय इंजीनियर मयंक चंदेल ने फंदा लगाकर दी जान?, ‘लिव इन’ में रहने वाली युवती के खिलाफ मुकदमा

सांकेतिक फोटो

Highlightsमयंक की मां ने मंगलवार रात शिकायत दर्ज कराई है।प्रीति पर बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

नोएडाः नोएडा में एक इंजीनियर के कथित तौर पर खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने उसके साथ ‘लिव इन’ में रहने वाली युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मूलरूप से शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद निवासी मयंक चंदेल (27) ने 13 दिसंबर को नोएडा के सेक्टर-73 में महादेव अपार्टमेंट के एक फ्लैट में फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी जहां वह प्रीति सागर नाम की युवती के साथ ‘लिव-इन’ में रहता था। सेक्टर-113 के थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मयंक की मां ने मंगलवार रात शिकायत दर्ज कराई है।

जिसमें उन्होंने प्रीति पर उनके बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी के अनुसार शिकायत में आरोप लगाया गया है कि प्रीति, मयंक को ताने मारती थी जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

उप्र : वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से 15 वर्षीय लड़की की मृत्यु

बाराबंकी थाना दरियाबाद के पास लखनऊ-अयोध्या रेलवे ट्रैक पर पतुलकी गांव के निकट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे एक किशोरी ने छलांग लगा दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है जिसके बाद कुछ देर तक वंदे भारत और सियालदह एक्सप्रेस ट्रेनें रोकनी पड़ीं। मौके पर लोको पायलट ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही थी, तभी पतुलकी गांव के निकट एक किशोरी ट्रेन के सामने अचानक कूद गई। लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाए, लेकिन युवती इंजन के नीचे फंसकर कट चुकी थी। युवती की पहचान पतुलकी गांव की निवासी 15 वर्षीय नैंसी पुत्री लवकेश के रूप में हुई।

हादसे के बाद वंदे भारत ट्रेन पांच मिनट तक रुकी रही लेकिन मार्ग बाधित होने के कारण पीछे सियालदाह एक्सप्रेस को भी 15 मिनट रोकना पड़ा। दरियाबाद के कोतवाल मनोज सोनकर ने आज बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Web Title: Engineer suicide case Girlfriend taunt December 13, 27 year old engineer Mayank Chandel committed suicide hanging himself Case against girl living 'live in'

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे