नई दिल्ली, 9 जून: दिल्ली के छत्तरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हुए हैं। दिल्ली पुलिस और राजेश भारती गैंग के बीच हुए इस एनकाउंटर में चार अपराधियों की मौत हो गई है। वहीं 6 पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बता दें कि दिल्ली की मोस्ट वांटेड की लिस्ट में राजेश भारती गैंग का नाम शामिल है। राजेश भारती गैंग कई आपराधिक मामलों में वांछित है। साथ ही ये हरियाण पुलिस के कस्टडी से फरार था। जिसके बाद पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था।
खबरों के मुताबिक, पुलिस को पहले से सूचना थी कि बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए राजेश भारती अपने गैंग के साथ छत्तरपुर आने वाला है। जिसके बाद पुलिस पहले से इलाके में नजर बनाए हुई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल अपराधियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें