लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेशः दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो समुदायों में टकराव, डीएम-एसपी समेत 12 लोग जख्मी

By भाषा | Updated: October 21, 2018 11:19 IST

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दर्जनों दुर्गा प्रतिमाएं मौके पर ही छोड़कर भाग गए, जिन्हें प्रशासन ने आज तड़के स्वयं विसर्जित करवाया।

Open in App

गोण्डा जिले के कटरा बाजार क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर शनिवार देर रात दो समुदायों के बीच टकराव में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत करीब 12 लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दर्जनों दुर्गा प्रतिमाएं मौके पर ही छोड़कर भाग गए, जिन्हें प्रशासन ने आज तड़के स्वयं विसर्जित करवाया। प्रकरण में मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने बताया कि कटरा बाजार थाना क्षेत्र के बराव गांव में स्थापित की गई दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर शनिवार की देर शाम विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया कि बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गये।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर देवीपाटन मण्डल के आयुक्त सुदेश कुमार ओझा, परिक्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक अनिल कुमार राय, जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव के साथ वह स्वयं बड़ी संख्या में पुलिस तथा पीएसी के जवानों को लेकर मौके पर पहुँच गए। अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को सम्भालने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।

सिंह ने बताया आयोजक मण्डल के लोग एक मूर्ति को पूर्व में हुए समझौते से हटकर अल्पसंख्यक बहुल गांव के सड़क से होकर मुख्य मार्ग पर लाने के लिए अड़े रहे, जबकि दूसरा समुदाय ऐसा न करने देने के लिए आमादा रहा। देर शाम शुरू हुए इस विवाद के कारण आधी रात होते-होते आसपास के गांवों के दोनों समुदायों के हजारों लोग एकत्रित हो गए और कर्नलगंज-हुजूरपुर मार्ग जाम कर दिया।

उन्होंने बताया कि आयोजकों ने निन्दूरा की प्रतिमा को साथ लिए बिना आसपास के गांवों की दर्जनों प्रतिमाओं को भी विसर्जन के लिए सरयू घाट ले जाने से मना कर दिया गया। स्थिति गंभीर होते देख आयोजक मण्डल के लोग आधी रात के आसपास विसर्जन के लिए ले जाने वाली प्रतिमाओं को ट्राली समेत मौके पर ही छोड़कर अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर वापस चले गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आधी रात के बाद बरांव और निन्दूरा गांव के बीच एकत्रित भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। परिणाम स्वरूप जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत मौके पर मौजूद कई पुलिस कर्मियों को भी चोटें आईं। बाद में पुलिस की तरफ से किए गए बल प्रयोग में कई ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे भी जख्मी हुए हैं।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया, जबकि जख्मी सिपाहियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में उपचार किया जा रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

आयोजकों का आरोप है कि प्रशासन ने उनके साथ ज्यादती की और दुर्गा प्रतिमा को मन मुताबिक सार्वजनिक रास्ते से नहीं ले जाने दिया। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि आयोजक मण्डल मनमानी पर उतारू था। वे शांति समिति की बैठक में तय मार्ग से हटकर प्रतिमा ले जाने पर अड़े थे। वे मौके पर पहुँचे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारे लगा रहे थे। दूसरी तरफ मस्जिदों से भी लोगों से घरों से बाहर निकलकर सड़क पर एकत्रित होने की अपील की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पथराव, सड़क जाम और साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को चिह्नित कर कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन ने अपने संसाधनों से आज तड़के सभी प्रतिमाओं को विसर्जित करवा दिया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौके पर तैनात हैं। आसपास के इलाके में तनावपूर्ण शांति व्याप्त है।

टॅग्स :उत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा