डॉक्टर पति पत्नी पर बनाता था अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दवाब, महिला ने की आत्महत्या

By अनुराग आनंद | Updated: February 13, 2021 09:36 IST2021-02-13T09:30:10+5:302021-02-13T09:36:08+5:30

महिला ने आत्महत्या करने से पहले 18-पेज के सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि उसके पति जो कि एक डॉक्टर हैं, उन्होंने यौन संबंध बनाने के दौरान उसे इतना परेशान किया कि वह आज इस तरह का फैसला लेने के लिए मजबूर हुई है।

Doctor's husband pressures wife to have unnatural sex, woman commits suicide | डॉक्टर पति पत्नी पर बनाता था अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दवाब, महिला ने की आत्महत्या

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsमहिला ने आत्महत्या करने से पहले 18 पेज के सुसाइड नोट में अपने पति के खिलाफ बेहद हैरान करने वाला आरोप लगाया है।महिला ने आरोप लगाया कि पति का सेक्शुअल व्यवहार इतना क्रुर था कि वह यौन संबंध बनाते समय अक्सर अप्राकृतिक व खतरनाक तरीके अपनाता था।

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 39 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर अपने डॉक्टर पति की वजह जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, महिला ने अपने सुसाइड नोट में पति पर आरोप लगाया कि उसने उसे अपने साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।

महिला ने आत्महत्या करने से पहले 18 पेज के सुसाइड नोट में अपने पति के खिलाफ बेहद चौंकाने वाला आरोप लगाया, जिसे महिला के शव को कब्जे में लेने के समय उसके पास से ही पुलिस ने बरामद किया है। 

दोनों एक वैवाहिक पोर्टल के माध्यम से संपर्क में आए

मृतक महिला की पहचान हर्षा पटेल के रूप में की गई है। रिपोर्ट की मानें तो अहमदाबाद के घाटलोदिया इलाके में रहने वाले डॉ हितेंद्र पटेल ने और हर्षा की शादी अगस्त 2020 में हुई थी। दोनों एक वैवाहिक पोर्टल के माध्यम से संपर्क में आए थे। हर्षा ने मंगलवार को हितेंद्र के घर के बाहर आत्महत्या कर ली।

सास-ससुर पर भी ताना देने का आरोप

हर्षा ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि हितेंद्र और उसके माता-पिता ने शादी के कुछ समय बाद से ही उसे परेशान करना शुरू कर दिया था। हितेंद्र के माता-पिता ने उनकी दहेज की इच्छाओं को पूरा नहीं करने के लिए कथित रूप से ताना मारा था। जब उसने हितेंद्र से उसके माता-पिता द्वारा उसके साथ की गई बदसलूकी की शिकायत की, तो उसने कथित तौर पर उसकी पिटाई की।

महिला ने आत्महत्या से पहले 18 पन्नों के सुसाइड नोट में पति पर ये आरोप लगाया-

रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि 18 पन्नों के सुसाइड नोट में हर्षा ने आरोप लगाया कि हितेंद्र का सेक्शुअल व्यवहार इतना क्रुर था कि वह यौन संबंध बनाते समय अक्सर अप्राकृतिक व खतरनाक तरीके अपनाता था। अपने सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है कि हितेंद्र एक डॉक्टर हैं, ऐसे में वह मुझे अक्सर नशे की दवा देकर आधा बेहोश कर देता था और फिर मेरे अचेत की अवस्था में रहते ही वह मेरे साथ जबरन और अप्राकृतिक यौन संबंध एक तरह से रेप करता था।

'डॉक्टर पति ने छोड़ दी थी पत्नी'

इस बीच, नानाजी पटेल के रूप में पहचाने जाने वाले हर्षा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी हर्षा अपने पति हितेंद्र से पिछले साल दिसंबर से ही अलग रह रही थी। वह अपने पिता के घर में ही आकर रह रही थी। मंगलवार को, वह हितेंद्र के घर गई, जहां उसने कथित तौर पर इस तरह का दुखद कदम उठाया। पुलिस ने हितेंद्र, उनके माता-पिता और बहन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और कानून के अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Web Title: Doctor's husband pressures wife to have unnatural sex, woman commits suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे