डॉक्टर पति ने सीने और हाथ पर ब्लेड से हमला कर पत्नी को किया घायल, दोस्त से हमबिस्तर नहीं होने पर दी सजा

By एस पी सिन्हा | Updated: August 28, 2021 18:36 IST2021-08-28T18:35:13+5:302021-08-28T18:36:21+5:30

पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी 2006 में हुई थी. शादी के कुछ वर्षों तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. जब बेटी 13 साल की हो गई और बेटा 11 साल का हो गया तब उसका पति डॉक्टर बने.

Doctor husband injured his wife attacking her chest and hand blade punished for not having a bed with a friend Nalanda | डॉक्टर पति ने सीने और हाथ पर ब्लेड से हमला कर पत्नी को किया घायल, दोस्त से हमबिस्तर नहीं होने पर दी सजा

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि एक युवती के साथ उसके पति का नाजायज संबंध है. (फाइल फोटो)

Highlightsडॉक्टर बनने के बाद उनका व्यवहार अचानक बदल गया.आरोपी पति गया जिले के एक सरकारी अस्पताल में तैनात हैं.पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पटनाः बिहार के नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके में पति और पत्नी के बीच रिश्ते का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दोस्त से संबंध नहीं बनने पर एक डॉक्टर पति ने अपनी ही पत्नी को ब्लेड से घायल कर दिया.

पीड़िता का कहना है कि उसका पति अपने दोस्त के साथ हम बिस्तर होने का दबाव बनाता है. उसने जब ऐसा करने से मना किया तो डॉक्टर ने उसके सीने और हाथ पर ब्लेड से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि एक युवती के साथ उसके पति का नाजायज संबंध है. इस संबंध में दोनों पक्ष की ओर से केस दर्ज कराया गया है. आरोपी पति गया जिले के एक सरकारी अस्पताल में तैनात हैं. महिला का आरोप है कि पति दोस्त के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनाकर समाज में बदनाम कर मुझसे छुटकारा पाना चाहता है.

महिला के ससुर ने थाने में उस पर और उसके भाई पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी 2006 में हुई थी. शादी के कुछ वर्षों तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. जब बेटी 13 साल की हो गई और बेटा 11 साल का हो गया तब उसका पति डॉक्टर बने. डॉक्टर बनने के बाद उनका व्यवहार अचानक बदल गया.

अब वे दूसरी शादी करना चाहते हैं. इसे लेकर अक्सर ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि महिला के बयान पर केस दर्ज किया गया है. महिला के ससुर ने भी मारपीट का केस किया है. प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि डॉक्टर बनने के बाद पति दूसरी शादी करना चाहता है. जांच के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.

Web Title: Doctor husband injured his wife attacking her chest and hand blade punished for not having a bed with a friend Nalanda

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे