Dhandhuka murder: बाइक सवार हमलावरों ने फेसबुक पोस्ट पर गोली मारकर हत्या की, परिवार से मिले मंत्री हर्ष संघवी, जानें पूरा मामला

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 29, 2022 18:03 IST2022-01-29T18:00:39+5:302022-01-29T18:03:39+5:30

Dhandhuka murder: पुलिस उपाधीक्षक रीना राठवा ने कहा कि धंधुका थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने 25 जनवरी को हत्या कर दी थी।

Dhandhuka murder Kishan Boliya murder gujarat police vhp 3 arrested Harsh Sanghavi assures speedy justice | Dhandhuka murder: बाइक सवार हमलावरों ने फेसबुक पोस्ट पर गोली मारकर हत्या की, परिवार से मिले मंत्री हर्ष संघवी, जानें पूरा मामला

मंत्री हर्ष संघवी के ने कहा कि हत्या में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Highlightsपर्याप्त संख्या में पुलिस बल को शहर में तैनात किया गया है।किशन की हत्याओं को दंडित किया जाएगा।अहमदाबाद जिले के धंधुका शहर में ‘बंद’ का आयोजन किया था।

Dhandhuka murder: गुजरात में अहमदाबाद ग्रामीण के धंधुका में दिनदहाड़े एक 27 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो दिन बाद, पुलिस ने हत्या के आरोप में एक मौलाना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार किशन बोलिया अपने चचेरे भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार था। मंगलवार को दो बाइक सवार हमलावरों ने कथित तौर पर एक फेसबुक पोस्ट पर गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें उन्होंने एक धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

गिरफ्तार लोगों की पहचान धंधुका निवासी सब्बीर चोपड़ा (24) और इम्तियाज पठान (27) और अहमदाबाद के जमालपुर निवासी मौलाना मोहम्मद अयूब जवारावाला के रूप में हुई है। चोपड़ा और पठान ने जहां किशन को गोली मारी, वहीं मौलाना ने कथित तौर पर दोनों को पिस्टल और कारतूस मुहैया कराए थे।

अहमदाबाद ग्रामीण के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक ने 6 जनवरी 2022 को एक फेसबुक अपडेट पोस्ट किया था, जिसमें उसने एक धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी थी। शिकायत के बाद किशन के खिलाफ धंधुका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। 

बोलिया को गोली मारने के बाद अज्ञात हमलावर फरार हो गए और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अपराधियों को पकड़ने के लिए हमने सात टीम गठित की थी। किशन को जमानत मिलने के बाद, दोनों (चोपड़ा और पठान) ने उसे मारने का मन बना लिया और मौलाना ने उन्हें बंदूक और गोला-बारूद दी।

किशन की हत्या के बाद अहमदाबाद पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया और 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। राज्य सरकार मामले की निगरानी कर रही है और किशन को न्याय सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।

इस बीच, राज्य के कैबिनेट मंत्री हर्ष संघवी और किरीटसिंह राणा ने शुक्रवार को सुरेंद्रनगर में मृतक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। मंत्रियों ने मामले में त्वरित न्याय का आश्वासन दिया।विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर 27 वर्षीय एक हिंदू व्यक्ति की कथित तौर पर दूसरे धर्म के लोगों द्वारा दो दिन पहले हत्या करने के विरोध में बृहस्पतिवार को गुजरात के अहमदाबाद जिले के धंधुका शहर में ‘बंद’ का आयोजन किया था।

मंत्री संघवी के ने कहा कि हत्या में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि इस मामले की उचित जांच हो, गुजरात एटीएस और अहमदाबाद अपराध शाखा विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है। सरकार राज्य में सबसे अच्छे वकील को रखेगी और किशन की हत्याओं को दंडित किया जाएगा।

Web Title: Dhandhuka murder Kishan Boliya murder gujarat police vhp 3 arrested Harsh Sanghavi assures speedy justice

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे