दिल्ली: महिला दुकानदार ने सिगरेट देने से मना किया, धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या, नशे की हालत में था आरोपी

By भाषा | Updated: October 5, 2021 19:58 IST2021-10-05T19:45:53+5:302021-10-05T19:58:23+5:30

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय महिला को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Delhi Woman shopkeeper refused cigarette murdered slitting throat accused intoxication | दिल्ली: महिला दुकानदार ने सिगरेट देने से मना किया, धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या, नशे की हालत में था आरोपी

धारदार हथियार से महिला की गर्दन पर वार कर दिया।

Highlightsपुलिस ने आरोपी दिलीप (45) को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का नाम विभा था और वह अपने पति के साथ इलाके में किराना की दुकान चलाती थी।पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार शाम की है।

नई दिल्लीः दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके में नशे की हालत में एक व्यक्ति ने एक महिला दुकानदार का कथित तौर पर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार शाम की है, जब बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर महिला ने आरोपी को सिगरेट देने से मना कर दिया, जिस पर उसने एक धारदार हथियार से महिला की गर्दन पर वार कर दिया।

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय महिला को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला का नाम विभा था और वह अपने पति के साथ इलाके में किराना की दुकान चलाती थी। पुलिस ने आरोपी दिलीप (45) को गिरफ्तार कर लिया है। 

दिल्ली में मामूली विवाद में रिक्शा चालक ने दूसरे चालक की हत्या की

दिल्ली में एक रिक्शा चालक ने 24 वर्षीय एक अन्य रिक्शा चालक की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दोनों का रिक्शा आपस में टकरा गया था जिसके बाद विवाद हुआ। पुलिस ने कहा कि 45 वर्षीय अद्वेष को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उसने धारदार वस्तु से अरविंद के सीने पर वार किया था।

पुलिस ने कहा कि रिक्शा टकराने के बाद दोनों में कहासुनी हुई थी। घटना दक्षिण पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार इलाके में सोमवार रात को हुई। पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने कहा कि अरविंद को उसके परिजन अपोलो अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित किया गया। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Web Title: Delhi Woman shopkeeper refused cigarette murdered slitting throat accused intoxication

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे