Delhi Viral Video: दिल्ली के पॉश इलाके में महिला संग मारपीट, वीडियो बनता देखा दुम दबाकर भागा आरोपी

By अंजली चौहान | Published: August 11, 2024 01:10 PM2024-08-11T13:10:24+5:302024-08-11T13:16:54+5:30

Delhi Viral Video: दिल्ली में कार के अंदर एक महिला पर क्रूर हमले का एक परेशान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे आक्रोश फैल गया है। कथित तौर पर यह घटना दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में शनिवार और रविवार की रात को हुई। वीडियो में एक व्यक्ति को एक महिला के साथ तीखी बहस करते हुए, हिंसक हमला करते हुए, मुक्का मारते हुए और गाली देते हुए दिखाया गया है।

Delhi viral video Man Punches and Abuses Woman Inside Car After Heated Argument in Greater Kailash Video of Assault Surfaces | Delhi Viral Video: दिल्ली के पॉश इलाके में महिला संग मारपीट, वीडियो बनता देखा दुम दबाकर भागा आरोपी

Delhi Viral Video: दिल्ली के पॉश इलाके में महिला संग मारपीट, वीडियो बनता देखा दुम दबाकर भागा आरोपी

Delhi Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध कम होते नहीं दिख रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के पॉश इलाके माने जाने वाले ग्रेटर कैलाश में पेश आया है। दरअसल ग्रेटर कैलाश में एक महिला के साथ कार के भीतर मारपीट की घटना सामने आई है। मामला तब जाकर सामने आया जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

वीडियो में दिख सकता है कि एक कार के अंदर एक महिला संग मारपीट की जा रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में भारी गुस्सा है। मिली जानकारी के अनुसार घटना पिछली रात की है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि मारपीट से पहले महिला की एक व्यक्ति से बहस हो रही है। शख्स महिला को घूंसे मारता है और गाली देता है। 

जैसे ही शख्स ने देखा कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है और वह जल्दी से कार में बैठी महिला को लेकर भाग गया। ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने कार का नंबर और घटना का सटीक स्थान भी दिया है। इसके बावजूद, पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। 

दिल्ली में महिलाओं संग अपराध का यह कोई इकलौता मामला नहीं है। कुछ दिन पहले एक वकील ने युवती को नौकरी देने के बहाने कोर्ट के चेंबर में बुलाकर उसके साथ रेप किया और किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। मामला तीस हजारी कोर्ट का है। महिला का आरोप है कि तीस हजारी कोर्ट के चेंबर में वकील ने उसे बुलाया और उसके साथ रेप किया।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, एक 21 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि तीस हजारी कोर्ट में एक वकील ने अपने चेंबर के अंदर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने उसे 27 जुलाई को नौकरी देने के बहाने बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती की। युवती ने कहा कि वकील ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को भी इसके बारे में बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पुलिस के मुताबिक, सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Web Title: Delhi viral video Man Punches and Abuses Woman Inside Car After Heated Argument in Greater Kailash Video of Assault Surfaces

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे