दिल्लीः तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में शरीर पर चाकू से वार, एक और वीडियो सामने आया, देखें

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 5, 2023 18:49 IST2023-05-05T18:47:28+5:302023-05-05T18:49:13+5:30

तिहाड़ जेल की सेंट्रल गैलरी से एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के शव को बाहर लाते हुए देखा जा सकता है।

delhi Tihar Jail gangster Tillu Tajpuriya's body second CCTV video few people two other people stabbing body hitting presence of Police personnel see watch | दिल्लीः तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में शरीर पर चाकू से वार, एक और वीडियो सामने आया, देखें

पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में शरीर पर चाकू से वार करते और मारते हुए देख सकते हैं।  (file photo)

Highlightsगैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या कर दी गई थी।धारदार हथियार से 40 से 50 बार हमला कर हत्या कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर मारे गए थे।

नई दिल्लीः दिल्ली की तिहाड़ जेल में कुख्यात गोगी गिरोह के कथित चार सदस्यों ने टिल्लू ताजपुरिया की धारदार हथियार से 40 से 50 बार हमला कर हत्या कर दी। ताजपुरिया 2021 में रोहिणी की अदालत में हुई गोलीबारी की उस घटना में आरोपी था, जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या कर दी गई थी।

इस बीच तिहाड़ जेल की सेंट्रल गैलरी से एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के शव को बाहर लाते हुए देखा जा सकता है। दो अन्य लोगों को पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में शरीर पर चाकू से वार करते और मारते हुए देख सकते हैं। 

टिल्लू ताजपुरिया (33) को भूतल स्थित वार्ड में बंद किया गया था और प्रतिद्वंद्वी गुट गोगी गिरोह के चार कैदियों ने सुबह छह बजकर 15 मिनट पर उस हमला किया। हमलावर-दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान उसी वार्ड के पहले तल पर बंद थे।

गौरतलब है कि सितंबर 2021 में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की रोहिणी अदालत परिसर में दो लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। हमलावर वकीलों का परिधान पहने हुए थे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर मारे गए थे। हमलावरों ने उच्च सुरक्षा वाले वार्ड के पहले तल पर लगी लोहे की दो छड़ों को काटा और उन्हें फिर से वहां रख दिया, ताकि किसी को शक नहीं हो।

दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की कथित रूप से हत्या करने वाले चार कैदियों से पूछताछ करने की अनुमति लेने के लिए जल्द ही अदालत का रुख करेगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। ताजपुरिया की हत्या की जांच कर रही पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से चार चादरें, खून से सने आरोपी के कपड़े और चार धारदार हथियार बरामद किए गये हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद आरोपियों की पहचान और घटना का क्रम स्थापित कर लिया गया है।

पश्चिम दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अक्षत कौशल ने कहा, "हम जल्द ही संदिग्धों से पूछताछ करने (के वास्ते अनुमति लेने) के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।" उन्होंने कहा कि जांच दल ने उस स्थान का दौरा किया जहां अपराध हुआ था और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए।

अधिकारी ने कहा, “ हमने अपराध करने में संदिग्धों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले संभावित हथियार भी बरामद किए हैं।” दिल्ली की तिहाड़ जेल में कुख्यात गोगी गिरोह के कथित चार सदस्यों ने रोहिणी अदालत में गोलीबारी की घटना के आरोपी टिल्लू ताजपुरिया की मंगलवार सुबह एक धारदार हथियार “92वें” बार घोंपकर हत्या कर दी थी।

Web Title: delhi Tihar Jail gangster Tillu Tajpuriya's body second CCTV video few people two other people stabbing body hitting presence of Police personnel see watch

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे