प्रेमी ने गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो खींचकर करवाया डांस, फिर किया ब्लैकमेल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 23, 2018 09:53 IST2018-02-23T09:53:24+5:302018-02-23T09:53:38+5:30

दिल्ली में एक छात्रा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने प्रेमी के ऊपर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।

delhi south avenue schoolgirl photo boyfriend blackmailing | प्रेमी ने गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो खींचकर करवाया डांस, फिर किया ब्लैकमेल

प्रेमी ने गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो खींचकर करवाया डांस, फिर किया ब्लैकमेल

नई दिल्ली, 23 फरवरी:  दिल्ली में एक छात्रा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने प्रेमी के ऊपर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके कथित प्रेमी ने पहले उसकी नग्न फोटो खींची और फिर बाद में जबरदस्ती उसी अवस्था में डांस भी करवाया।

लड़की की शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। खबर के मुताबिक ये मामला दिल्ली के  पॉश इलाके साउथ एवेन्यू का है। जहां एक छात्रा ने पुलिस से अपने प्रेमी को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के दौरान लड़की ने कहा है कि  उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे बहाने से साउथ एवेन्यू स्थित अपने रूम पर ले गया और जहां उसने लड़की की नग्न अवस्था में फोटो खींची और फिर उसे ब्लैकमेल कर जबरदस्ती नग्नावस्था में डांस कराया।

इतना ही नहीं लड़की ने आरोप लगाते हुए ये भी बताया कि प्रेमी में डांस के दौरान उससे जबरदस्ती अश्लील इशारे करने के लिए भी कहा था। लड़की का आरोप है कि लड़के ने उसकी फोटो लेने के बाद उसको ब्लैकमेल भी किया, जिससे वह खौफ में है। लड़की  के मुताबिक आरोपी लड़का साउथ एवेन्यू में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहता है और पिछले कुछ वक्त से लड़की को जानता था।

 पुलिस के मुताबिक ये यह घटना 31 जनवरी की है। जिसके बाद अब पुलिस ने लड़की की शिकायत के बाद शिकायत दर्ज कर ली है। मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। 

Web Title: delhi south avenue schoolgirl photo boyfriend blackmailing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Crimeक्राइम