दिल्ली की लेडी सब इंस्पेक्टर की हत्या करने वाला शख्स भी निकला SI, महिला का था बैचमेट, गोली मारने के बाद की खुदकुशी

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 8, 2020 15:01 IST2020-02-08T15:01:38+5:302020-02-08T15:01:38+5:30

दि्ल्ली पुलिस के मुताबिक, महिला सब-इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत और दीपांशु ने 2018 में दिल्ली पुलिस ज्वॉइन किया था। दोनों बैचमेट थे। अभी पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर किस वजह से दीपांशु ने प्रीति को गोली मारी है। 

delhi SI shoot delhi lady sup inspector preeti after murder he committed suicide | दिल्ली की लेडी सब इंस्पेक्टर की हत्या करने वाला शख्स भी निकला SI, महिला का था बैचमेट, गोली मारने के बाद की खुदकुशी

प्रीति अहलावत और दीपांशु की फाइल फोटो

Highlightsपुलिस ने बताया कि प्रीति अहलावत (26) की तैनाती पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र थाने में थी। प्रीति को शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे के करीब गोली मारी गई।

दिल्ली की 26 वर्षीय महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोपी पीएसआई सब इंस्पेक्टर दीपांशु राठी है। अब उसने भी उस मामले में खुदकुशी कर ली है। करनाल के पास एक गाड़ी में दीपांशु की लाश मिली है। आरोपी ने उसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है, जिस पिस्टल से महिला पीएसआई को गोली मारी थी। सब इंस्पेक्टर दीपांशु राठी प्रीति अहलावत का 2018 का बैचमैट था। दीपांशु सोनीपत का रहने वाला था। दिल्ली में चुनाव से ठीक पहले महिला सब इंस्पेक्टर की हत्या की यह वारदात हुई। 

पुलिस के मुताबिक, महिला सब-इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत और दीपांशु ने 2018 में दिल्ली पुलिस ज्वॉइन किया था। दोनों बैचमेट थे। अभी पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर किस वजह से दीपांशु ने प्रीति को गोली मारी है। 

पुलिस ने बताया कि प्रीति अहलावत (26) की तैनाती पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र थाने में थी। उन्होंने बताया कि प्रीति को शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे के करीब गोली मारी गई। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (रोहिणी) एस डी मिश्रा ने कहा, “इलाके की सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर ली गई है।” 

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए गए थे और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि निजी दुश्मनी के चलते हत्या किए जाने का संदेह है। 

Web Title: delhi SI shoot delhi lady sup inspector preeti after murder he committed suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे