मोबाइल बॉक्स में प्रेमी के साथ वाली ‘अंतरंग तस्वीरें’?, दो लोगों की मदद से पत्नी ने पति के फोन की झपटमारी करायी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 11, 2025 20:51 IST2025-07-11T20:50:27+5:302025-07-11T20:51:53+5:30

19 जून को दो झपटमारों ने कथित तौर पर मोबाइल छीन लिया और दोनों ही फरार थे।

delhi police 'Intimate pictures' lover in mobile box help 2 people wife snatched husband's phone | मोबाइल बॉक्स में प्रेमी के साथ वाली ‘अंतरंग तस्वीरें’?, दो लोगों की मदद से पत्नी ने पति के फोन की झपटमारी करायी

सांकेतिक फोटो

Highlightsतस्वीरें वापस पाने और हटाने के लिए, महिला ने झपटमारी की योजना बनाई।आवाजाही के रास्ते और काम के समय की जानकारी दोनों झपटमारों को दी।दो नकाबपोश लोगों ने फोन छीन लिया और भाग गए।

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के सुल्तानपुर इलाके में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति का मोबाइल फोन छिनवाने के लिए दो लोगों की मदद ली ताकि वह उसमें संग्रहीत अपने प्रेमी के साथ वाली ‘अंतरंग तस्वीरें’ हटा सके। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 जून को दो झपटमारों ने कथित तौर पर मोबाइल छीन लिया और उस दिन से दोनों ही फरार थे।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि अंकित गहलोत (27) नामक एक झपटमार को गिरफ्तार किया गया, जिसने पुलिस से कहा कि महिला किसी अन्य व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी और उसके पति के फोन में उन दोनों (महिला और उसके प्रेमी की) की तस्वीरें थीं। उन्होंने कहा, ‘‘तस्वीरें वापस पाने और हटाने के लिए, महिला ने झपटमारी की योजना बनाई।’’

उन्होंने कहा कि महिला ने अपने पति की रोज़ाना आवाजाही के रास्ते और काम के समय की जानकारी दोनों झपटमारों को दी जिन्होंने 19 जून को कथित तौर पर फोन छीन लिया और भाग गए। डीसीपी ने बताया कि पुलिस को मोबाइल छीने जाने की एक कॉल आई थी। उन्होंने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि स्कूटर सवार दो नकाबपोश लोगों ने उसका फोन छीन लिया और भाग गए।’’

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अपराध के बाद, गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों पुरानी दिल्ली के एक होटल में ठहरे। पुलिस ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार उसके एक अन्य साथी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 

Web Title: delhi police 'Intimate pictures' lover in mobile box help 2 people wife snatched husband's phone

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे