दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, कपिल सांगवान गैंग के 15 गैंगस्टरों को द्वारका से किया गिरफ्तार
By रामदीप मिश्रा | Updated: June 25, 2019 12:32 IST2019-06-25T12:32:09+5:302019-06-25T12:32:09+5:30
दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली के द्वारका से 15 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस को उम्मीद है कि इन अपराधियों से कई वारदातों का खुलासा हो सकता है

File Photo
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच एक बुधवार (25 जून) को बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें उसने कपिल सांगवान गैंग के 15 को अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अपराधी कपिल सांगवान की पैरोल पर हो रही रिहाई के लिए एकत्रित हुए थे। पुलिस को इस बात की सूचना दी गई, जिसके बाद उसने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजधानी दिल्ली के द्वारका से 15 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस को उम्मीद है कि इन अपराधियों से कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।
राजधानी दिल्ली में इस समय अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यही वजह है कि पुलिस किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रही है। वहीं, सूबे सहित आस-पास के इलाके में कपिल सांगवान का गैंग काफी सक्रिय है।
Delhi Police Crime Branch arrests 15 criminals of Kapil Sangwan gang, who had gathered in Dwarka to celebrate release of Kapil Sangwan on parole. pic.twitter.com/NFoygzxaF6
— ANI (@ANI) June 25, 2019
इसी साल द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के नीचे मंजीत महाल और नंदू गैंग के बीच गैंगवार हुआ था, जिसमें ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थीं। इस वारदात में दो बदमाशों की मौत हो गई थी, जबकि एक बदमाश घायल हो गया था। मृतक बदमाशों की पहचान प्रवीण गहलौत और विकास दलाल के तौर पर हुई थी।
बताया गया था कि साल 2015 से मंजीत महाल और कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के बीच रंजिश चल रही थी। दरअसल, गैंगस्टर मंजीत महाल के गुर्गों ने कपिल सांगवान के बहनोई सुनील की हत्या कर दी थी। उसी रात कपिल ने मंजीत महाल के साथी नफे सिंह मंत्री के घर हमला कर दिया था और उसके पिता की हत्या कर दी थी।
उसके बाद उसने सुनील के हत्या के समय मौजूद रहे नफे सिंह मंत्री के साथी धर्मेंद्र के पिता और भाई की हत्या कर दी थी। कपिल का बड़ा भाई ज्योति बाबा भी कुख्यात गैंगस्टर है।