दिल्ली में जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार (चार अप्रैल) को एक पुलिसकर्मी ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिसकर्मी का नाम अजय कुमार है और वह दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात था। बताया जा रहा है कि मृतक अजय का परिवार दिल्ली के नरेला में रहता है।
खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल सका कि एएसआई अजय कुमार ने किस कारण आत्महत्या की है? हालांकि दिल्ली पुलिस पूरे मामले पर जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही साथ मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है।