दिल्ली में नहीं थम रहा अपराध, बीड़ी न देने पर हत्या, शरीर को चाकू से गोदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 22, 2025 13:16 IST2025-04-22T13:16:07+5:302025-04-22T13:16:39+5:30

Delhi Crime: पुलिस ने बताया कि घायलों को ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सोहेब को मृत घोषित कर दिया।

Delhi person was stabbed to death for refusing to give beedi | दिल्ली में नहीं थम रहा अपराध, बीड़ी न देने पर हत्या, शरीर को चाकू से गोदा

दिल्ली में नहीं थम रहा अपराध, बीड़ी न देने पर हत्या, शरीर को चाकू से गोदा

Delhi Crime: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में दो लोगों को बीड़ी देने से इनकार करने पर एक युवक की चाकू घोंपकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को हुई इस घटना में युवक का बड़ा भाई और उसका दोस्त घायल हो गए। घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को एक पार्क में सोहेब ने स्थानीय निवासी मुन्ना और सनी को बीड़ी देने से इनकार कर दिया, जिससे गुस्से में दोनों युवकों ने सोहेब को थप्पड़ मार दिया। पुलिस के अनुसार, सोहेब ने घर जाकर अपनी मां सबुक्ता को इस बारे में बताया।

इसके बाद सबुक्ता, सोहेब और उसके बड़े भाई मोहसिन के साथ उन दोनों लोगों के पास गयी। सोहेब ने अपने दोस्त अकरम को भी मौके पर बुला लिया। पुलिस ने बताया कि यह झड़प उस समय हिंसक हो गई जब मुन्ना (26) ने अपने भाई इम्तियाज (30) और भतीजे सनी (20) के साथ मिलकर सोहेब और उसके साथ आए लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि घायलों को ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सोहेब को मृत घोषित कर दिया।

सोहेब को कई बार चाकू घोंपा गया था और वह सड़क पर गिर गया था, जबकि मोहसिन को बाद में गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया और अकरम मामूली रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपियों - फिरोज उर्फ ​​मुन्ना, इम्तियाज और सौदागर उर्फ ​​सनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उनके पास से खून से सने दो चाकू भी बरामद किए गए। 

Web Title: Delhi person was stabbed to death for refusing to give beedi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे