नोएडा, 27 सितंबर: शहर के फेज तीन थाना क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को दी गई शिकायत में अपने पिता के खिलाफ बलात्कार और मारपीट का मामला दर्ज कराया है।फेज-तीन के थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने गुरुवार को बताया कि 15 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पिता ने घर में अकेला पाकर उसके साथ मारपीट की और बलात्कार किया।उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी पिता फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।शहर के ही दादरी थाना क्षेत्र में बुधवार की रात खुशबू नामक महिला ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि उसे इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।
पिता करता था 15 साल की बेटी से रेप, किशोरी ने पुलिस को बताई आपबीती
By भाषा | Updated: September 27, 2018 16:39 IST