दिल्ली: सगे भाइयों के बीच पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद का हुआ खूनी अंत, तीन की गई जान, एक घायल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 27, 2018 15:38 IST2018-04-27T15:37:38+5:302018-04-27T15:38:05+5:30

दिल्ली मॉडल टाउन में दो भाइयों के बीच हुई गोलीबारी में एक भाई की पत्नी की भी मौत हो गई। एक भाई का बेटा घायल हो गया।

Delhi Model Town is shocked by Triple Murder including two brothers killed each other | दिल्ली: सगे भाइयों के बीच पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद का हुआ खूनी अंत, तीन की गई जान, एक घायल

murder

दिल्ली का मॉडल टाउन संभ्रांत इलाका है। गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को ये इलाका गोलिोयों की तड़तड़ाहट से गूँज उठा। दो सगे भाइयों के बीच पुरानी रंजिश ने खूनी मोड़ ले लिया और देखते ही देखते तीन लोगों की जान चली गयी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मॉडल टाउन पार्ट-2 में रहने वाले 54 वर्षीय जसपाल सिंह और 52 वर्षीय गुरजीत सिंह भाई हैं। प्रॉपर्टी को लेकर चल रही पुरानी रंजिश के चलते जसपाल ने गुरजीत पर कृपाण से हमला कर दिया। गुरजीत को लहूलुहान देखकर उसके निजी अंगरक्षकों ने जसपाल पर गोली चला दी।

पति पर गोलियाँ चलती देख जसपाल की पत्नी प्रभाजतो कौर बीच में कूद पड़ीं और गोलियों की शिकार हो गईं। दोनों परिवारों के लोग अपने परिजनों को लेकर अस्पताल भागे लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका। जसपाल, उनकी पत्नी प्रभाजोत और गुरजीत ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना में गुरजीत का बेटा भी घायल हो गया था जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और वो खतरे से बाहर बताया जा रहा है।  

पुलिस के अनुसार घटना रात करीब एक बजे की है। पुलिस के अनुसार जसपाल पर गोलियाँ चलाने वाले दो युवक फरार हो चुके हैं। दोनों को गुरजीत ने निजी अंगरक्षक के तौर पर रख रखा था। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जसपाल और गुरजीत के पिता हरनाम सिंह दोनों भाइयों के लिए काफी जमीन-जायदाद छोड़ गये थे। पिता की मौत के बाद दोनों भाइयों के बीच अनबन शुरू हो गयी। दोनों भाई एक ही घर में ऊपर नीचे की मंजिल पर रहते थे। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों भाइयों को मॉडल टाउन इलाके में प्रॉपर्टी का कारोबार है। गुरजीत सिंह एक जानामाना रेस्टोरेंट भी चलाता था। पुलिस के सूत्रों ने एनबीटी अखबार को बताया कि रात को एक बजे के करीब पार्किंग को लेकर जसपाल और गुरजीत में झगड़ा शुरू हुआ। मामला बिगड़ता गया और जसपाल ने कृपाण निकालकर गुरजीत पर हमला कर  दिया जिसके बाद गुरजीत के अंगरक्षकों ने जसपाल पर गोली चला दी। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Delhi Model Town is shocked by Triple Murder including two brothers killed each other

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे