दिल्ली: गाड़ी के बोनट पर लटके कैब ड्राइवर को 3 किलोमीटर तक घसीटता रहा शख्स, पुलिस ने दर्ज किया मामला

By आजाद खान | Updated: May 1, 2023 09:28 IST2023-05-01T09:10:21+5:302023-05-01T09:28:31+5:30

अपने ऊपर लगे आरोप पर बोलते हुए गाड़ी चालक का कहना है कि "मेरी कार उनकी कार को हिट नहीं की थी, मैं गाड़ी चला रहा था तभी वो जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर चढ़ गए। मैंने उनसे नीचे उतरने को कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुना। मैंने फिर अपनी कार रोका और उनसे कहा कि आप ये क्या कर रहा हो?"

Delhi Man drags cab driver hanging on bonnet of vehicle for 3 km police registers case | दिल्ली: गाड़ी के बोनट पर लटके कैब ड्राइवर को 3 किलोमीटर तक घसीटता रहा शख्स, पुलिस ने दर्ज किया मामला

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsदिल्ली में एक कैब ड्राइवर को करीब तीन किलोमीटर तक गाड़ी के बोनट पर घसीटा गया है। पुलिस के दखल के बाद ही गाड़ी चालक ने कार को रोका था। आरोप है कि गाड़ी वाला नशे में था और इस मामले में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

नई दिल्ली:  दिल्ली में एक गाड़ीवाले द्वारा एक कैब ड्राइवर को करीब तीन किलोमीटर तक बोनट पर घसीटने का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह घटना बीती रात को करीब 11 बजे घटी है और इसका एक वीडियो भी सामने आया है कि जिसमें कैब ड्राइरव को गाड़ी के बोनट पर लटका हुआ देखा जा सकता है। 

आरोप है कि गाड़ी वाले ने कैब ड्राइवर के गाड़ी को कई बार पीछे से धक्का मारा है, ऐसे में कैब ड्राइवर ने जब गाड़ी वाले को रोकना चाहा तो वह नहीं रूका था। इस हालत में जब गाड़ी वाला नहीं रूका तो कैब ड्राइवर उसके गाड़ी के बोनट पर लटक गया और वह उसे घसीटता रहा। बताया जा रहा है कि इस केस में गाड़ीवाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, पीड़ित कैब ड्राइवर चेतन एक यात्री को छोड़कर दिल्ली के आश्रम के पास से गुजर रहा था। इस दौरान एक गाड़ी ने पीछे से उसके कैब को तीन बार टक्कर मारी थी। ऐसे में चेतन ने गाड़ी वाले को रूकने की कोशिश की ताकि वह उससे इस मामले में बात कर सके। लेकिन कई बार रोकने के बाद भी जब गाड़ी वाला नहीं रूका तो चेतन उसके बोनट पर लटक गया। 

चेतन ने बताया है कि जब वह गाड़ी वाले के कार पर लटक गया था और उसे रोकने को कहा तो भी वह नहीं सुना और गाड़ी चलाते रहा था। चेतन के अनुसार, गाड़ी वाले ने उसे आश्रम चौक से निजामुद्दिन तक घसीटता रहा और गाड़ी नहीं रोकी थी। पीड़ित ने बताया कि जब रास्ते में एक पीसीआर ने मुझे देखा और उसने पीछा किया तो फिर इसने गाड़ी रोकी है। 

गाड़ी वाले आरोपों से किया इंकार

पीड़ित कैब ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी वाला शख्स नशे में था। उधर इन आरोपों को लेकर गाड़ी चलाने वाले शख्स रामचंद कुमार का कहना है कि "मेरी कार उनकी कार को हिट नहीं की थी, मैं गाड़ी चला रहा था तभी वो जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर चढ़ गए। मैंने उनसे नीचे उतरने को कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुना। मैंने फिर अपनी कार रोका और उनसे कहा कि आप ये क्या कर रहा हो?"

हालांकि गाड़ी चलाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है और इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह घटना उस वक्त हुई है जब एक कार आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही थी। 
 

Web Title: Delhi Man drags cab driver hanging on bonnet of vehicle for 3 km police registers case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे