दिल्ली किर्बी प्लेसः 20 वर्षीय पुरुष और 19 वर्षीय युवती खून से लथपथ सड़क डिवाइडर पर बैठे?, चाकू से हमला, 45 सेकंड ‘क्लिप’ में देखिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2025 21:32 IST2025-04-07T16:55:24+5:302025-04-07T21:32:27+5:30

Delhi Kirby Place:आरोपी अमित और पीड़िता पिछले एक साल से दोस्त थे और किसी बात को लेकर उनके बीच मनमुटाव हो गया था।

Delhi Kirby Place 20-year-old man 19-year-old woman sitting road divider covered blood knife attack  watch 45-second clip watch see video | दिल्ली किर्बी प्लेसः 20 वर्षीय पुरुष और 19 वर्षीय युवती खून से लथपथ सड़क डिवाइडर पर बैठे?, चाकू से हमला, 45 सेकंड ‘क्लिप’ में देखिए

Delhi Kirby Place knife attack

Highlights दोनों (पीड़िता एवं हमलावर) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज जारी है।पुलिस थाने में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 109 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।पुरुष और महिला खून से लथपथ हालत में सड़क के डिवाइडर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं

Delhi Kirby Place: बेटी कल 18 साल की हो जाएगी, लेकिन मां निराश है। वयस्कता की दहलीज पर खड़ी किशोरी वेंटिलेटर पर है और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है, क्योंकि पिछले सप्ताह दिल्ली छावनी इलाके में एक बस स्टॉप पर उस पर कई बार चाकू से हमला किया गया था। घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वाली लड़की की मां सरोज (45) ने कहा, ‘‘ हम बहुत खुश थे कि वह कल (मंगलवार को) 18 साल की हो जाएगी, लेकिन हमें नहीं पता था कि मेरी बच्ची को सांस लेने में भी दिक्कत होगी।’’ पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की पर रविवार रात अमित (20) नामक एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार हमला किया, जिसने बाद में उसी चाकू से खुद को भी घायल कर लिया। एक राहगीर ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

   

करीब 45 सेकंड के इस वीडियो क्लिप में एक आदमी और एक महिला खून से लथपथ हालत में सड़क के डिवाइडर पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके आसपास राहगीरों की भीड़ जमा है। पुलिस ने कहा, ‘‘ लड़की की गर्दन और पेट के बाएं हिस्से में गंभीर चोटें आईं हैं। घटनास्थल से चाकू बरामद किया गया है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।’’

पुलिस ने पहले बताया था कि लड़की की उम्र 19 साल है। मां के अलावा, लड़की के दो भाई-बहन हैं, जिनमें एक बड़ी विवाहित बहन और लगभग 15 साल का एक छोटा भाई शामिल है। उत्तर प्रदेश के एक गांव में रहने वाले लड़की के पिता ने दूसरी महिला से शादी कर ली, जिसके बाद लड़की की मां अपने बच्चों को लेकर दिल्ली आ गई।

लड़की अपने भाई के साथ सदर बाजार छावनी में एक दुकान पर काम करती थी, जहां आरोपी भी काम करता था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी और पीड़ित लड़की पिछले साल से दोस्त थे और किसी बात को लेकर उनके बीच मनमुटाव हो गया था। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109(1) (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

उत्तर प्रदेश: युवती से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

वाराणसी के लालपुर पांडेपुर इलाके में 19 वर्षीय युवती से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने सात आरोपियों में से छह को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस आयुक्त (छावनी) विदुष सक्सेना ने बताया कि पीड़िता 29 मार्च को कुछ युवकों के साथ कहीं गई थी। उन्होंने बताया कि पीड़िता के घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने चार अप्रैल को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। सक्सेना ने बताया कि जब पुलिस ने पीड़िता को बरामद किया तो उसने दुष्कर्म के बारे में कुछ नहीं बताया।

हालांकि, पीड़िता के परिवार ने छह अप्रैल को सामूहिक दुष्कर्म के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 29 मार्च से चार अप्रैल के बीच आरोपी उसे कई होटल और हुक्का बार में ले गए तथा उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

Web Title: Delhi Kirby Place 20-year-old man 19-year-old woman sitting road divider covered blood knife attack  watch 45-second clip watch see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे