महज 500 रुपए के लिए दोस्त को घोंपा 12 बार चाकू, जानें क्या है हत्या के पीछे का सच

By भाषा | Updated: August 23, 2018 05:52 IST2018-08-23T05:52:33+5:302018-08-23T05:52:33+5:30

पुलिस के अनुसार अतीत में आरोपियों पर झगड़े और डकैती का मामला दर्ज हो चुका है। घटना पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी का है।

delhi kalyanpuri man stabbed for rs 500, accused arrested | महज 500 रुपए के लिए दोस्त को घोंपा 12 बार चाकू, जानें क्या है हत्या के पीछे का सच

महज 500 रुपए के लिए दोस्त को घोंपा 12 बार चाकू, जानें क्या है हत्या के पीछे का सच

नई दिल्ली, 23 अगस्त: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में उधार के महज 500 रुपये को लेकर कहासुनी होने पर 24 साल के एक व्यक्ति की एक किशोर समेत तीन लोगों ने कथित रुप से चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को शाहरुख 500 रुपये मांगने अपने दोस्त मुकेश के घर गया था जिसे उसने एक महीने पहले यह पैसा उधार दिया था। मुकेश तब घर पर नहीं था, जब वह घर लौटा तब उसकी बीवी ने उससे शाहरुख के आने के बारे में बताया।

पुलिस के अनुसार गुस्से में आकर मुकेश शाहरुख को ढूढने निकल पड़ा। उसकी उसके साथ कहासुनी शुरु हो गयी। उसी बीच मुकेश के पक्ष में दो अन्य -- खालिद और एक किशोर आ गये। तीनों ने शाहरुख के साथ मारपीट की और चाकू गोदकर उसे मार डाला। शाहरुख की छाती, पेट और गले पर 12 बार वार किया गया।

खालिद और मुकेश को गिरफ्तार किया गया है। किशोर को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस के अनुसार अतीत में मुकेश पर झगड़े और खालिद पर डकैती का मामला दर्ज हो चुका है।

Web Title: delhi kalyanpuri man stabbed for rs 500, accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे