दिल्ली: CBSE NEET में नहीं हुआ पास तो छात्र ने आठवीं मंजिल से कूदकर की खुदकुशी
By भाषा | Updated: June 5, 2018 00:47 IST2018-06-05T00:41:31+5:302018-06-05T00:47:06+5:30
मृतक 2016 में बारहवीं कक्षा पास करने के बाद बीते दो साल से नीट परीक्षा दे रहा था। लेकिन वह असफल हो जा रहा था।

दिल्ली: CBSE NEET में नहीं हुआ पास तो छात्र ने आठवीं मंजिल से कूदकर की खुदकुशी
नई दिल्ली, 5 जून: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) के 19 साल के अभ्यर्थी ने आज द्वारका के सेक्टर 12 की एक इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर कथित खुदकुशी कर ली। उसने यह कदम इस प्रवेश परीक्षा के नतीजे की घोषणा के बाद उठाया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस को शाम करीब सवा पांच बजे द्वारका के सेक्टर 12 की सनी वैली सीजीएचएस सोसायटी में खुदकुशी की खबर मिली।
अधिकारी ने कहा कि प्रणव मेहंदीरत्ता इमारत से कूद गया। उसका शव जमीन पर खून में लतपथ मिला।
CBSE NEET results 2018 में बिहार की कल्पना कुमारी रहीं सबसे अव्वल, जानिए कौन हैं टॉप 5 सफल उम्मीदवार
उन्होंने कहा , ‘‘ आगे की जांच में खुलासा हुआ कि मृतक 2016 में बारहवीं कक्षा पास करने के बाद बीते दो साल से नीट परीक्षा दे रहा था। आज दिन में नीट का नतीजा घोषित हुआ और वह परीक्षा में पास नहीं हो पाया। ’’
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें