दिल्लीः रिश्वत लेने के आरोप में SHO और 2 सिपाही गिरफ्तार, विजय विहार थाने में CBI ने मारा छापा

By स्वाति सिंह | Updated: June 18, 2020 15:26 IST2020-06-18T15:26:32+5:302020-06-18T15:26:32+5:30

सीबीआई ने 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ को गिरफ्तार किया है। सीबीआई का दावा है कि इस दौरान अनेक दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इन तीनों को आज दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

Delhi: CBI arrests three Delhi Police personnel for taking bribe | दिल्लीः रिश्वत लेने के आरोप में SHO और 2 सिपाही गिरफ्तार, विजय विहार थाने में CBI ने मारा छापा

विजय विहार थाने में तैनात एसएचओ एसएस चहल के साथ ही दो सिपाहियों को भी गिरफ्तार किया है।

Highlights रोहिणी जिले में सीबीआई ने 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ को गिरफ्तार किया है। विजय विहार थाने में तैनात एसएचओ एसएस चहल के साथ ही दो सिपाहियों को भी गिरफ्तार किया है।

नई दिल्लीः सीबीआई ने दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ और दो कांस्टेबलों को गिरफ्तार किया है।अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि रोहिणी में विजय विहार पुलिस थाने में तैनात एसएचओ एसएस चहल के साथ ही दो कांस्टेबलों बदरी और जितेंद्र को रिश्वत लेते हुए बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि तीनों ने शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता भूमि विवाद का सामना कर रहा है।उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता चाहरदीवारी का निर्माण कर रहा था जब कुछ लोगों ने प्लॉट पर अपना मालिकाना हक जताया। इसके बाद विवाद हो गया और पीसीआर को बुलाया गया।अधिकारियों ने बताया कि जब मामला पुलिस थाने पहुंचा तो एसएचओ ने पांच लाख रुपये की घूस कथित तौर पर मांगी और बाद में बातचीत कर दो लाख रुपये देने की बात तय हुई।

दो लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गये सरकारी अधिकारी

वहीं, लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार सुबह निवाड़ी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यकारी आधिकारी (सीईओ) हर्ष कुमार खरे को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा। लोकायुक्त निरीक्षक वी एम द्विवेदी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि खरे अपने जनपद की ग्राम पंचायत टेहरका के सरपंच गयादीन अहिरवार से गुजरे एक साल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत कराये गए कार्यों के भुगतान एवं पंचायत की कुछ शिकायतों को रफा दफा करने के एवज़ में दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। 

द्विवेदी ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस के नौ सदस्यीय दल ने खरे को उसके सरकारी आवास पर दो लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

Web Title: Delhi: CBI arrests three Delhi Police personnel for taking bribe

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे