राजधानी दिल्ली के रोहिणी में आज (4 दिसंबर) की सुबह एक कार में एक महिला और पुरुष की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों की हत्या गोली मारकर की गई है। रोहिणी के डीसीपी एसडी मिश्रा के मुताबिक, पहली नजर में ऐसा लगता है कि पहले व्यक्ति ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से महिला को गोली मारी फिर खुद को गोली मार ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस घटना एक बार फिर दिल्ली को अपराध मुक्त बनाने की मुहिम को झटका लगा है। दिल्ली में होने वाली वारदातों की वजह से इसे क्राइम कैपिटल और रेप कैपिटल जैसे संज्ञाओं तक से बुलाया गया। वहीं, जिस जगह कार में पुरुष और महिला के शव बरामद हुए हैं वहां से अपराध की बहुत खबरें आती रही हैं।
उसकी उम्र 50 के आसपास जान पड़ती थी। पुलिस के मुताबिक संदेह है कि वह व्यक्ति घटना के वक्त नशे की हालत में था। उसने गोलियां चलाने से पहले वहां बखेड़ा किया और गाली-गलौज की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि इस व्यक्ति ने दो-तीन गोलियां चलायी थीं जिनमें एक कार्यालय के शीशे के दरवाजे में लगी थी। उस वक्त कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को दबोचने का वादा किया था।