मां की हत्या करके बेटी पहुंची थाने, सूटकेस में थी लाश, नींद की गोली देकर घोंटा था गला, जानिए पूरी वारदात

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 13, 2023 11:29 IST2023-06-13T11:25:39+5:302023-06-13T11:29:55+5:30

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बेटी ने कथित तौर पर जन्म देने वाली अपनी मां की हत्या कर दी और उसकी लाश को एक सुटकेस में भरकर सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गई।

Daughter reached the police station after killing her mother in Bengaluru, the body was in a suitcase, she was strangled by giving a sleeping pill | मां की हत्या करके बेटी पहुंची थाने, सूटकेस में थी लाश, नींद की गोली देकर घोंटा था गला, जानिए पूरी वारदात

मां की हत्या करके बेटी पहुंची थाने, सूटकेस में थी लाश, नींद की गोली देकर घोंटा था गला, जानिए पूरी वारदात

Highlightsबेगलुरु में बेटी ने कथित तौर पर जन्म देने वाली मां को उतारा मौत के घाट बेटी ने मां की हत्या करने के बाद लाश को एक सुटकेस में भरा और सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचीआरोपी सेनाली सेन ने मां को मारने से पहले नींद की गोलियां दीं और गहरी नींद में उनका गला घोंटा

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। खबरों के अनुसार एक बेटी ने कथित तौर पर जन्म देने वाली अपनी मां की हत्या कर दी और उसकी लाश को एक सुटकेस में भरकर सीधे मायको लेआउट पुलिस स्टेशन पहुंच गई। पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को जब वारदात की जानकारी हुई तो उनके भी रोंगटे खड़े हो गये और थाने में हंगामा मच गया।

इस संबंध में पुलिस की ओर से दी गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी बेटी अपनी मां की लाश को एक नीले रंग के सूटकेस में भरकर थाने पहुंची और पुलिस के सामने इकबालिया बयान देते हुए मां की हत्या करने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने आरोपी महिला से हुई प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर बताया कि मृतका का परिवार बंगाल से है और वह बेंगलुरु में कई वर्षों से रह रही थीं। पुलिस ने आरोपी की पहचान 39 वर्षीय सेनाली सेन के रूप में की है। जबकि आरोपी सेनाली की शिकार हुई पीड़िता का नाम बीवा पॉल था और उनकी उम्र लगभग 70 साल थी।

सेनाली ने मां बीवा पॉल की कथित हत्या को स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि उसकी मां और सास एक ही घर में साथ-साथ रहती थीं। खबरों के मुताबिक, सेनाली सेन ने अपनी मां को मारने से पहले उन्हें नींद की गोलियां दीं और जब वो गहरी नींद में सो गईं तो उनका दुपट्टे से गला घोंट दिया। उसके बाद आरोपी सेनाली ने बेहद शांत मन से अपनी मां के शव को एक नीले रंग के ट्राली सूटकेस में भर दिया और फिर उसे लेकर वो सीधे पुलिस स्टेशन पहुंची।

मामले में मायको लेआउट थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला के इकाबलिया बयान और सूटकेस में मिले शव को आधार बनाते हुए आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 में हत्या का केस दर्ज किया गया और फौरन आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद शव को सीधे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Web Title: Daughter reached the police station after killing her mother in Bengaluru, the body was in a suitcase, she was strangled by giving a sleeping pill

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे