कलयुगी बेटी ने परिवार के साथ किया ऐसा घिनौना काम कि शर्मसार हो गए रिश्ते

By बलवंत तक्षक | Updated: November 23, 2018 07:32 IST2018-11-23T07:32:48+5:302018-11-23T07:32:48+5:30

100 एकड़ जमीन पर थी नजर बताया जाता है कि बबली को भाईदूज के दिन जो दस हजार रु पए मिले थे, वही उसने एडवांस के तौर पर हत्यारों को दिए थे. राजबाला के नाम 100 एकड़ जमीन थी और वह यह जमीन अपने पोतों के नाम करवाने वाली थी.

Daughter killed mother and two small nephew for property in panchkula punjab | कलयुगी बेटी ने परिवार के साथ किया ऐसा घिनौना काम कि शर्मसार हो गए रिश्ते

कलयुगी बेटी ने परिवार के साथ किया ऐसा घिनौना काम कि शर्मसार हो गए रिश्ते

चंडीगढ़, 23  नवंबर:  जर और जमीन के लालच में खून के रिश्ते कैसे पानी हो जाते हैं, इसे पंचकूला जिले के खतौली गांव में हुए हत्याकांड से समझा जा सकता है. बेटी ने जमीन और पैसे के लालच में न केवल अपनी मां राजबाला की हत्या करवा दी, बल्कि अपनी मासूम भतीजी अर्चना और दो भतीजों आयुष और विशाल को भी मरवा दिया.

सबसे छोटी भतीजी शैली की जान इसलिए बच गई कि वारदात की रात वह अपनी बुआ के घर चली गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए मृतक राजबाला की बेटी बबली ने 10 लाख रुपए तय कर उत्तर प्रदेश से हत्यारे बुलवाए थे. पुलिस ने बबली को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पति रामकुमार गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया है.

अदालत ने बबली को पांच दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है. 100 एकड़ जमीन पर थी नजर बताया जाता है कि बबली को भाईदूज के दिन जो दस हजार रु पए मिले थे, वही उसने एडवांस के तौर पर हत्यारों को दिए थे. राजबाला के नाम 100 एकड़ जमीन थी और वह यह जमीन अपने पोतों के नाम करवाने वाली थी. बेटी बबली को इस बात पर ऐतराज था और इसी वजह से वह अपनी मां से नाराज थी. जमीन और करोड़ों रुपए हाथ से न निकल जाएं, इसलिए उसने किराए पर हत्यारे बुलवा लिए, लेकिन उसका यह राज जल्दी ही फाश हो गया.

बॉक्स भाई की मौत और भाभी के लापता होने का भी जल्द खुलेगा राज: वर्ष 2008 में राजबाला के बेटे उपेंद्र ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद वर्ष 2016 में उपेंद्र की पत्नी सुधा भी रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी. भाई की मौत के बाद बबली ने खतौली गांव में मां के पास ही रहना शुरू कर दिया था. बबली सारी प्रॉपर्टी पर अपना कब्जा चाहती थी. उसकी इच्छा नहीं थी कि उसकी मां अपने पोतों के नाम प्रॉपर्टी करवाए या फिर मुआवजा राशि उनके नाम जमा करवाए. मां और भतीजी-भतीजों की हत्या के बाद बबली की गिरफ्तारी ने उसके भाई की मौत और भाभी के लापता हो जाने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस अब इस मामले की भी छानबीन करेगी ताकि सच्चाई सामने आ सके.

Web Title: Daughter killed mother and two small nephew for property in panchkula punjab

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे