दरभंगाः प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो गंभीर रूप से घायल, युवकों पर टूट पडे़ और लाठी डंडा से पीटा

By एस पी सिन्हा | Updated: November 1, 2021 19:09 IST2021-11-01T19:08:56+5:302021-11-01T19:09:45+5:30

बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना इलाके के माउबेहट गांव का मामला है.दोनों घायलों को तत्काल दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Darbhanga Young man beaten death love affair two seriously injured broke down beat sticks | दरभंगाः प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो गंभीर रूप से घायल, युवकों पर टूट पडे़ और लाठी डंडा से पीटा

प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग को लेकर मारपीट किए जाने की बात सामने आई है. घटना की जांच की जा रही है. 

Highlightsपुलिस जांच में प्रारंभिक तौर पर घटना कारण प्रेम-प्रसंग सामने आया है.पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.अभीतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

पटनाः बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना इलाके के माउबेहट गांव में प्रेम संबंध को लेकर एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिये जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में गांव के लोगों ने तीन युवकों को बुरी तरह पीटा.

जिसमें एक युवक मिथिलेश झा के पुत्र लालबाबू झा (18) की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि विनोद मिश्र के पुत्र राहुल भास्कर (24) एवं लाल झा के पुत्र शैलेश झा (25) जीवन और मौत की जंग लड़ रहे हैं. इस घटना के बाद दोनों घायलों को तत्काल दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राहुल भास्कर की स्थिति को नाजुक बताते हुए पटना रेफर कर दिया गया है.

घटना की सूचना मिलने के साथ सिटी एसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल का जायजा लिया.पीडित परिवार के लोगों से आवश्यक जानकारी लेने के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस जांच में प्रारंभिक तौर पर घटना कारण प्रेम-प्रसंग सामने आया है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि माउबेहट गांव के लड़के के साथ रसीदपुर गांव की लड़की का प्रेम-प्रसंग पहले से चल रहा था. 31 अक्टूबर को लड़की के भाई एवं लड़की के प्रेमी माउबेहट गांव के लड़के के साथ झड़प हुई थी. इसके बाद माउबेहट गांव के कुछ युवक परौल चौक पर पहुंच गए.

इसकी भनक लड़की पक्ष के लोगों को लग गई. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों के साथ ग्रामीण भी माउबेहट के युवकों पर टूट पडे़ और लाठी डंडा से पीट-पीटकर तीनों युवकों को अधमरा कर दिया. इस घटना के दौरान एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. वैसे इस मामले में अभीतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. बेनीपुर के पुलिस उपाधीक्षक डा. कुमार सुमित ने कहा कि प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग को लेकर मारपीट किए जाने की बात सामने आई है. घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना से जुडे़ आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी.
 

Web Title: Darbhanga Young man beaten death love affair two seriously injured broke down beat sticks

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे