30 साल की महिला के बाल काटकर सरेआम घुमाया, सनकी पति ने पत्नी पर युवक के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया था

By एस पी सिन्हा | Updated: February 17, 2022 15:01 IST2022-02-17T15:00:48+5:302022-02-17T15:01:45+5:30

बिहार में कुशेश्वरस्थान पश्चिमी प्रखंड के पकाही झझरा पंचायत के छपकाही गांव का मामला है. दरभंगा के एसएसपी ने पूरे मामले की छानबीन का आदेश दिया है.

Darbhanga 30-year-old woman Cut hair turn public husband accused wife having illicit relationship young man | 30 साल की महिला के बाल काटकर सरेआम घुमाया, सनकी पति ने पत्नी पर युवक के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया था

बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Highlightsबिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.महिला को लोग पहले गांव में घुमाते हैं फिर उसे गांव के सीमा से बाहर छोड़ दिया.

पटनाः बिहार में दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान से हैवानियत की एक और तस्वीर सामने आई है. जहां एक महिला पर वेश्यावृति का आरोप लगा उसे तालिबानी सजा दी गई. महिला को तालिबानी अंदाज में सजा दिए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है.

 

 30 साल उम्र की एक महिला को बाल काट कर सरेआम जुलूस के शक्ल में घुमाया जा रहा है. महिला का आधा चेहरा काले रंग से जबकि शेष आधा चेहरा सफेद रंग से रंगा गया है.वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है. युवक उस महिला का हाथ पकड़ कर गांव की गलियों में घुमा रहा है और उसके पीछे चल रही भीड़ महिला पर तरह-तरह की फब्तियां कसते हुए सीटी बजा रही है.

घटना कुशेश्वरस्थान पश्चिमी प्रखंड के पकाही झझरा पंचायत के छपकाही गांव की बताई जा रही है. यहां एक सनकी पति द्वारा अपनी ही पत्नी पर किसी युवक के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया गया है. वीडियो में महिला के सिर का बाल गांव के लोगों ने काट दिया गया है. महिला को लोग पहले गांव में घुमाते हैं फिर उसे गांव के सीमा से बाहर छोड़ दिया.

यदि इस बीच कोई पूछता है कि क्या कसूर है तो युवक महिला को वेश्या कह संबोधित करता है. ये पूरा वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में डाल दिया जिसके बाद से ये काफी वायरल है. बताया जाता है कि इस पूरे मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई, जिसमें इस कांड को दबा दिया गया. महिला उसी गांव की बहू है और उसको चरित्रहीन बताकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

पूरे मामले में चौकीदार स्तर से लेकर थाना स्तर तक जानकारी होने की बात कही जा रही है. लेकिन अभी तक प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. दरभंगा के एसएसपी ने पूरे मामले की छानबीन का आदेश दिया है.

इसके बाद बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. बता दें कि बिहार में यह पहला मौका नहीं है जब नारी की अस्मिता को इस प्रकार से सरेआम नीलाम किया गया हो. दरभंगा में ठीक दो दिन पहले जमीनी विवाद में एक महिला को उसने घर में जिंदा जला दिया गया था. उसके बाद आज वायरल हो रहे इस वीडियो ने पुलिस की नींद उड़ा दी है.

Web Title: Darbhanga 30-year-old woman Cut hair turn public husband accused wife having illicit relationship young man

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे