Dantewada Assembly seat: देहरादून में पूर्व भाजपा विधायक दिवंगत भीमा मंडावी की पुत्री 22 वर्षीया दीपा ने पंखे से फांसी लगाकर की आत्महत्या?, सुसाइड नोट नहीं मिला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 28, 2025 12:57 IST2025-01-28T12:56:57+5:302025-01-28T12:57:42+5:30

Dantewada Assembly seat: पुलिस ने दीपा को पंखे से उतारकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Dantewada Assembly seat 22-year old Deepa daughter former BJP MLA late Bhima Mandavi committed suicide hanging fan in Dehradun Suicide note not found | Dantewada Assembly seat: देहरादून में पूर्व भाजपा विधायक दिवंगत भीमा मंडावी की पुत्री 22 वर्षीया दीपा ने पंखे से फांसी लगाकर की आत्महत्या?, सुसाइड नोट नहीं मिला

file photo

Highlightsघटना की सूचना मिलने पर मंडावी के परिजन देहरादून पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके हवाले कर दिया गया। दीपा के पिता भीमा मंडावी 2019 में नक्सलियों के हमले में मारे गए थे।

देहरादूनः छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के पूर्व भाजपा विधायक दिवंगत भीमा मंडावी की पुत्री ने यहां पंखे से फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली । पुलिस ने बताया कि घटना रविवार की शाम को हुई जब यहां के करनपुर क्षेत्र में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही 22 वर्षीया दीपा मंडावी का शव पंखे से लटका मिला । पुलिस ने बताया कि पेइंग गेस्ट रूम में मंडावी के साथ रहने वाली उसकी सहेली जब कहीं से वापस आयी तो उसने उसे पंखे से लटकते पाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपा को पंखे से उतारकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

घटना की सूचना मिलने पर मंडावी के परिजन देहरादून पहुंचे। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके हवाले कर दिया गया। मंडावी देहरादून के एक संस्थान से फिजियोथेरेपी में स्नातक कर रही थी और तृतीय वर्ष की छात्रा थी। दीपा के पिता भीमा मंडावी 2019 में नक्सलियों के हमले में मारे गए थे।

पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है । मंडावी के पास से आत्महत्या से पूर्व लिखा कोई नोट नहीं मिला है । डालनवाला पुलिस थानाध्यक्ष मनोज मैनवाल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है । उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में तथ्य एकत्रित किए जा रहे हैं।

Web Title: Dantewada Assembly seat 22-year old Deepa daughter former BJP MLA late Bhima Mandavi committed suicide hanging fan in Dehradun Suicide note not found

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे