13 और 17 वर्ष साल की दो नाबालिग सगी बहनों का अपहरण कर बलात्कार, दवा सुंघाकर बेहोश किया, नाबालिग समेत दो अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 19, 2022 15:00 IST2022-11-19T15:00:10+5:302022-11-19T15:00:58+5:30

मध्य प्रदेश के गुना का मामला है। 10-11 नवंबर की दरमियानी रात रुठियाई इलाके से बहनों का उस वक्त अपहरण कर लिया गया था, जब वे शौच के लिए निकली थी।

Crime Two minor real sisters aged 13 and 17 years abducted and rape, made unconscious sniffing medicine two arrested including minor mp police | 13 और 17 वर्ष साल की दो नाबालिग सगी बहनों का अपहरण कर बलात्कार, दवा सुंघाकर बेहोश किया, नाबालिग समेत दो अरेस्ट

बालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।

Highlightsयौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।धरनावदा थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने कहा कि पीड़ित बहनों की उम्र 13 और 17 वर्ष है। बालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।

गुनाः मध्य प्रदेश के गुना जिले में दो नाबालिग सगी बहनों का कथित तौर पर अपहरण कर बलात्कार किया गया है। इस मामले में एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को पकड़ा गया है जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

 

पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि पीड़िताओं की ओर से अदालत में दिये गये बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) तथा अन्य धाराओं में एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, धरनावदा थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने कहा कि पीड़ित बहनों की उम्र 13 और 17 वर्ष है। उन्होंने कहा कि बालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। चौबे ने बताया कि एक दिन पहले गिरफ्तार किये गये बालिग आरोपी गोलू सेन (20) ने अपने ऑटोरिक्शा से दोनों नाबालिग बहनों और आरोपियों को एक स्थान पर छोड़ा था।

उनके मुताबिक, उसपर घटना में सहयोग करने का आरोप है, जबकि नाबालिग (16) को बलात्कार के आरोप में पुलिस अभिरक्षा में लिया है। बाकी दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार, 10-11 नवंबर की दरमियानी रात रुठियाई इलाके से इन दोनों बहनों का उस वक्त अपहरण कर लिया गया था, जब वे शौच के लिए निकली थी।

चौबे ने बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने उन्हें कुछ दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया था और अज्ञात जगह ले गये और वहां उनके साथ कथित रूप से बलात्कार किया गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद आरोपियों ने इस घटना के बारे में किसी को बताने पर उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी थी।

Web Title: Crime Two minor real sisters aged 13 and 17 years abducted and rape, made unconscious sniffing medicine two arrested including minor mp police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे