New Delhi Woman Rape: बेटे की मौजूदगी में मां से बलात्कार, हवस का भूखा भेड़िया निकला रिक्शा चालक

By धीरज मिश्रा | Updated: May 30, 2024 18:16 IST2024-05-30T18:14:22+5:302024-05-30T18:16:55+5:30

New Delhi Woman Rape: नॉर्थ दिल्ली पुलिस ने 25 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार करने के मामले में एक रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद उमर के तौर पर हुई है।

crime news woman rape new delhi railway station purani delhi police arrested fir | New Delhi Woman Rape: बेटे की मौजूदगी में मां से बलात्कार, हवस का भूखा भेड़िया निकला रिक्शा चालक

फाइल फोटो

Highlightsमहिला के साथ बलात्कार मामले में पुलिस ने रिक्शा चालक को किया गिरफ्तार 26 मई को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सदर बाजार जाने के लिए निकली थी महिला पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इससे पहले वह ऐसी कितनी घटनाओं को अंजाम दे चुका है

New Delhi Woman Rape: राजधानी दिल्ली में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं। इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक महिला अपने तीन साल के बेटे के साथ अपने पति को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छोड़ने जाती है। पति को ट्रेन में बिठाकर वह बाहर निकलती है। इस दौरान वह सोचती है कि जब इतनी दूर आई है तो कुछ खरीददारी कर लेनी चाहिए।

वह, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पुरानी दिल्ली सदर बाजार जाने के लिए रिक्शा करती है। रास्ते में रिक्शा चालक महिला को पीने का पानी ऑफर करता है। महिला पानी पी लेती है और बेसुध हो जाती है। रिक्शा चालक महिला और उसके तीन साल के बेटे को सुनसान जगह पर ले जाता है। यहां वह उसके बेटे के सामने महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करता है। महिला को जब होश आता है और जब उसका विरोध करती है तो वह उसके सिर पर वार करता है।

महिला फिर बेसुध हो जाती है और मौके से आरोपी फरार हो जाता है। इस मामले में नॉर्थ दिल्ली पुलिस ने 25 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार करने के मामले में एक रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद उमर के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार, आगे की कार्रवाई चल रही है। पुलिस के अनुसार, उन्हें 26 मई को पीसीआर पर लूटपाट की सूचना मिली। जब पुलिस गीता कॉलोनी के फ्लाइओवर पर पहुंची तो पाया कि एक महिला तीन साल के बच्चे के साथ घायल अवस्था में है।

महिला बिहार के अररिया की रहने वाली है। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि वह 26 मई को अपने पति को छोड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गई थी। जब उनके पति की ट्रेन स्टेशन से छूट गई तो वह शाम 6.30 बजे स्टेशन के बाहर निकली। उसने सदर बाजार जाने के लिए रिक्शा ली। रिक्शा चालक ने उसे पानी ऑफर किया, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई।

इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर उसने बलात्कार किया। पीड़िता के पास से 3 हजार रुपये और उसका मोबाइल फोन भी आरोपी ने छीन लिया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 308, 328, 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए 500 से अधिक सीसीटीवी खंगाले। आखिरकार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी एलएनजेपी अस्पताल के पास बसी झुग्गियों में रहता है। पुलिस को आरोपी के पास से रिक्शा, और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इससे पहले वह ऐसी कितनी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। 

Web Title: crime news woman rape new delhi railway station purani delhi police arrested fir

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे