पहले लड़के से छेड़छाड़ कर काटा उसका प्राइवेट पार्ट फिर 3 साल की बच्ची के साथ करना चाहा रेप, विरोध करने पर लड़की की ले ली जान

By आजाद खान | Updated: April 23, 2022 16:27 IST2022-04-23T16:21:10+5:302022-04-23T16:27:49+5:30

पुलिस के मुताबिक, बच्ची ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने उसे कुएं में फेक दिया जिससे उसकी घटना पर ही मौत हो गई थी।

crime news rajasthan man rape 3 years old girl when she refused accused killed cut boy private parts arrested police in chhittargarh district | पहले लड़के से छेड़छाड़ कर काटा उसका प्राइवेट पार्ट फिर 3 साल की बच्ची के साथ करना चाहा रेप, विरोध करने पर लड़की की ले ली जान

पहले लड़के से छेड़छाड़ कर काटा उसका प्राइवेट पार्ट फिर 3 साल की बच्ची के साथ करना चाहा रेप, विरोध करने पर लड़की की ले ली जान

Highlightsराजस्थान में एक तीन साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी पर पहले भी एक लड़के के प्राइवेट पार्ट को काट डालने का आरोप लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर:राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक तीन साल की बच्ची को कुएं में डुबो कर मार डालने की खबर सामने आई है। मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी रमेश ने बच्ची को घर के एक कोने में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जब बच्ची ने इसका विरोध किया तो उसने पास के उसे पास के एक कुंए में फेक दिया। बताया जा रहा है कि कुएं में पानी था जिसके कारण बच्ची की डुबने से मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पर गांव में और बच्चों के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप था।  

क्या है पूरा मामला

यह घटना चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी के पास लक्ष्मीपुरा गांव का है जहां पर एक शादी में शामिल होने बच्ची जाहजपुर गांव से लक्ष्मीपुरा आई हुई थी। परिवार वालों के अनुसार, बच्ची जब सुबह से लापता थी तो परिवार वाले चिंतित होकर उसे खोजने लगे। तलाशी करने पर पता चला कि उसे भीलवाड़ा के किशनपुरा गांव के रमेश धाकड़ के साथ आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद लोगों को पता चला कि रमेश भी मौके से गायब हो गया है और उसकी भी तलाशी शुरू हो गई थी। गांव वालों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे गांव वापस लाया था। 

ऐसे बच्ची का पता चला

आरोपी रमेश ने बताया कि वह आखिरी बार बच्ची को कुएं के पास खेलते हुए देखा था। आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई जो नागरिक सुरक्षा टीम की मदद से कुएं के पानी को निकाला गया और उसके बाद बच्ची को कुएं से बाहर निकाला गया था। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने बच्ची की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस का कहना है कि उसके साथ रेप हुआ है कि नहीं यह अब जांच के बाद ही पता चलेगा। 

आरोपी पर भी अन्य छेड़छाड़ के है मामले

आपको बता दें कि बच्ची के परिवार वालों ने बताया कि आरोपी ने पहले भी लोगों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने इससे पहले एक लड़के के साथ भी छेड़छाड़ किया था और उसके प्राइवेट पार्ट को काट डाला था। बच्चे के शोर करने पर वह वहां से भाग गया था और फिर उसने बच्ची को उठाया था जो उस समय सो रही थी। 
 

Web Title: crime news rajasthan man rape 3 years old girl when she refused accused killed cut boy private parts arrested police in chhittargarh district

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे