Karnataka Devar Bhabhi: एक बिस्तर, देवर-भाभी ने गुजारी कई रात, भाई को हुआ शक, कर दी हत्या

By धीरज मिश्रा | Updated: June 3, 2024 12:33 IST2024-06-03T12:26:28+5:302024-06-03T12:33:01+5:30

Karnataka Devar Bhabhi: भाभी और देवर का रिश्ता पवित्र माना गया है। लेकिन, कलयुगी समाज में इस पवित्र रिश्तें को शर्मसार करने वाली कई घटनाएं सामने आ जाती हैं।

crime news karnataka devar bhabhi relationship affair killed elder brother | Karnataka Devar Bhabhi: एक बिस्तर, देवर-भाभी ने गुजारी कई रात, भाई को हुआ शक, कर दी हत्या

फाइल फोटो

Highlightsभाभी के प्यार के लिए छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

Karnataka Devar Bhabhi: भाभी और देवर का रिश्ता पवित्र माना गया है। लेकिन, कलयुगी समाज में इस पवित्र रिश्तें को शर्मसार करने वाली कई घटनाएं सामने आ जाती हैं। ताजा मामला कर्नाटक से आया है।

यहां एक शख्स ने अपने बड़े भाई को इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि, उसके भाई को शक हो गया था कि उसके अवैध संबंध उसकी भाभी के साथ है। फिर क्या था, भाभी की चाहत में पागल देवर ने हत्या जैसे संगीन गुनाह को करने से गुरेज नहीं किया।

उसने चाकू से वार कर भाई को मार डाला। यह घटना कर्नाटक के गुंडलुपेट में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अन्ना कुमार (46) के तौर पर हुई है। टीवी-9 की खबर के अनुसार, घटना वाले दिन दोनों भाई में भाभी के साथ शारीरिक संबंध को लेकर बहस हुई।

बड़े भाई ने पूछा तो छोटा भाई गुस्सा से लाल हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपने भाई की हत्या कर दी। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह निकलकर आया है कि मृतक की बीवी का अपने ही देवर के साथ अवैध रूप से संबंध था। दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने। जिसकी भनक उसके पति को लग गई थी। 

लोग सन्न रह गए

कर्नाटक के गुंडलुपेट इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस घटना के बारे में जब लोगों को पता चला तो वह सन्न रह गए हैं। इलाके के लोग यह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि भाभी के साथ अवैध संबंधों के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। हालांकि, लोगों को कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, इस मामले में पुलिस मृतिका की बीवी से भी पूछताछ कर सकती है।

Web Title: crime news karnataka devar bhabhi relationship affair killed elder brother

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे