पहले गले लगाया और किस किया, फिर सिगरेट पीकर प्रेमिका ने चलाई प्रेमी पर गोली, रिलेशनशिप में आ रही दूरी से थी परेशान

By आजाद खान | Updated: December 17, 2021 10:01 IST2021-12-17T09:58:49+5:302021-12-17T10:01:06+5:30

प्रेमी से दूरी होने के कारण एक प्रेमिका ने अपनी ही प्रेमी पर गोली चला दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गई।

crime news burdwan girlfriend first hug and smoke cigarettes before firing on lovers due to distance in relationship in west bengal | पहले गले लगाया और किस किया, फिर सिगरेट पीकर प्रेमिका ने चलाई प्रेमी पर गोली, रिलेशनशिप में आ रही दूरी से थी परेशान

पहले गले लगाया और किस किया, फिर सिगरेट पीकर प्रेमिका ने चलाई प्रेमी पर गोली, रिलेशनशिप में आ रही दूरी से थी परेशान

Highlightsएक प्रेमिका के अपने ही प्रेमी पर हमला कर देने का मामला सामने आया है। हमले का कारण दोनों के बीच हो रही दूरी बताया जा रहा है।इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।

क्राइम अलर्ट:पश्चिम बंगाल के पुरबा बर्धमान जिले में लवर के दूरी बनाने से नाराज एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी पर गोली चला दी। हालांकि इस हमले में लड़के की जान बच गई है और आरोपी प्रेमिका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम के इस अजीबो गरीब घटना के पीछे प्रेमिका के मकसद का अभी पता तो नहीं चला है, लेकिन शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि प्रेमी के प्रेमिका से दूर रहने के कारण उसने यह अपराध करने की कोशिश की है। मामले की जांच पुलिस कर रही है और आरोपी के पास से पुलिस को तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए हैं। 

क्या है पूरा मामला

यह मामला बर्धमान जिले के कटवा थाना के अंतरगत केशिया गांव में बुधवार देर रात को घटी है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक नौकरी के सिलसिले में झारखंड गई प्रेमिका ने वहां से लौटने के बाद अपने प्रेमी को पास के एक सर्कस ग्राउंड में अकेला ही बुलाया था। पुलिस के अनुसार, प्रेमिका ने पहले अपने प्रेमी को गले लगाया और फिर उसे किस किया। इसके बाद दोनों ने वहां सिगरेट भी पिया। पुलिस ने आगे बताया कि प्रेमिका ने मौका पाकर अपने पास रखा तमंचा निकाला और लड़के पर हमला बोल दिया। हालांकि इस हमले में लड़का केवल घायल हुआ है। लड़का ने आरोप लगाया कि उसकी प्रेमिका ने उस पर हमला कर मौके से फरार हो गई जिसे पुलिस ने बाद में पकड़ भी लिया है। पुलिस को प्रेमिका के पास से हमले में इस्तेमाल किए जाने वाला तमंचे व कारतूस भी बरामद किए हैं।

प्रेमी से दूरी होने के कारण प्रेमिका ने किया था हमला

हालांकि शुरुआती जांच में अभी यही खुलासा हुआ है कि इस हमले के पीछे दोनों के बीच हो रही दूरी थी। प्रेमिका का कहना था कि वे दोनों एक दूसरे से दूर हो रहे थे इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया था। बता दें कि लड़के का इलाज पास के एक अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालात अभी ठीक है। 

Web Title: crime news burdwan girlfriend first hug and smoke cigarettes before firing on lovers due to distance in relationship in west bengal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे