लाइव न्यूज़ :

शर्मनाकः 8-9 साल की छात्राओं का 54 वर्षीय शिक्षक तीन महीने तक करता रहा यौन उत्पीड़न, ऐसे पकड़ा गया, गिरफ्तार

By अनिल शर्मा | Updated: November 11, 2022 10:35 IST

बेंगलुरु स्थित हेब्बल के पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार के एच ने कहा कि कथित घटना हाल ही में तब सामने आई जब कक्षा 8 और 9 के छात्रों ने अपने माता-पिता को शिक्षक के व्यवहार के बारे में बताया।

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस निरीक्षक ने कहा, शारीरिक शिक्षा शिक्षक ने दो से तीन महीने की अवधि में छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया। मामले के उजागर होने के बाद शिक्षक फरार था। हालांकि पुलिस ने उसे बुधवार तड़के गिरफ्तार कर लिया।शिक्षक पर यौन अपराधों से पॉक्सो और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बेंगलुरु: यहां के एक सरकारी स्कूल शिक्षक की हैवानियत सामने आई है। 54 वर्षीय शिक्षक ने लगभग तीन महीने तक कम से कम 15 छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया। हेब्बल के सरकारी स्कूल में शारीरिक शिक्षा पढ़ानेवाला आरोपी शिक्षक अंजनप्पा को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। 

हेब्बल पुलिस के निरीक्षक दिलीप कुमार के एच ने कहा कि कथित घटना हाल ही में तब सामने आई जब कक्षा 8 और 9 की छात्राओं ने अपने माता-पिता को शिक्षक के व्यवहार के बारे में बताया। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि उत्पीड़ित छात्राओं के माता-पिता ने प्रधानाध्यापक से संपर्क किया जिन्होंने बाद में मामले की जांच शुरू की।

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शिक्षक शारीरिक शिक्षा पढ़ाने के बाद लंच ब्रेक के दौरान छात्राओं को अनुचित तरीके से छूता था और उनमें से कुछ को चूमता भी था। छात्राओं के इन आरोपों को लेकर स्कूल के प्रधानाध्याप ने अंतरिम जांच शुरू की जिसमें प्रथमदृष्टया शिक्षक के खिलाफ आरोप सही निकले। प्रधानाध्यापक ने इसके बाद पुलिस से संपर्क कर इसकी शिकायत दर्ज करायी। 

निरीक्षक ने कहा, “शारीरिक शिक्षा शिक्षक ने दो से तीन महीने की अवधि में छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया। छात्राओं की कई शिकायतों के बीच, प्रधानाध्यापक ने जांच की और आखिरकार मंगलवार रात पुलिस से संपर्क किया।”

 शिक्षक पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया,  “हमने शिक्षक को पॉक्सो अधिनियम की धारा 8 (यौन उत्पीड़न के लिए तीन से पांच साल की जेल की सजा प्रदान करना) और 12 (तीन साल तक की जेल और एक बच्चे के यौन उत्पीड़न के लिए जुर्माना प्रदान करना) और आईपीसी की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले के उजागर होने के बाद शिक्षक फरार था। हालांकि पुलिस ने उसे बुधवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि “शिक्षक को चार-पांच दिनों से स्कूल में नहीं देखा गया था। हमने उसका पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आने वाले दिनों में हम स्कूल के छात्रों और शिक्षकों और मामले में उपलब्ध सभी गवाहों से पूछताछ करेंगे।

टॅग्स :बेंगलुरुक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत