क्रिकेटर सुरेश रैना के तीन रिश्तेदारों की हत्या सहित डकैती और दर्जनों मामलों में वांछित कुख्‍यात अपराधी राशिद मुठभेड़ में ढेर, 50 हजार रुपये का इनाम था घोषित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2023 14:11 IST2023-04-03T14:10:10+5:302023-04-03T14:11:04+5:30

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव सुमन ने बताया कि कुख्यात अपराधी राशिद उर्फ सिपहिया को मुठभेड़ में मारा गया जिसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम था।

cricketer Suresh Raina three relatives murder robbery and dozens of cases Notorious criminal Rashid wanted killed encounter reward Rs 50000 declared | क्रिकेटर सुरेश रैना के तीन रिश्तेदारों की हत्या सहित डकैती और दर्जनों मामलों में वांछित कुख्‍यात अपराधी राशिद मुठभेड़ में ढेर, 50 हजार रुपये का इनाम था घोषित

पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुख्यात अपराधी राशिद मारा गया, जबकि उसका साथी फरार होने में सफल रहा।

Highlightsपुलिस ने बाइक पर सवार दो बदमाशों को रोका तो उन्‍होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुख्यात अपराधी राशिद मारा गया, जबकि उसका साथी फरार होने में सफल रहा। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बबलू सिंह को भी गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों के तिहरे हत्याकांड में वांछित कुख्यात अपराधी राशिद को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने जानकारी दी।

 

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव सुमन ने यहां पत्रकारों को बताया कि कुख्यात अपराधी राशिद उर्फ सिपहिया को मुठभेड़ में मारा गया जिसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम था। उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने बाइक पर सवार दो बदमाशों को रोका तो उन्‍होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।

उनके अनुसार पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुख्यात अपराधी राशिद मारा गया, जबकि उसका साथी फरार होने में सफल रहा। एसएसपी ने बताया कि इस मुठभेड़ के दौरान शाहपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बबलू सिंह को भी गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार राशिद 2020 में पंजाब में सुरेश रैना के तीन रिश्तेदारों की हत्या सहित डकैती और हत्या के दर्जनों मामलों में वांछित था। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है और तलाशी अभियान जारी है। मृतक बदमाश के पास से दो तमंचा व एक बाइक बरामद हुई है। शाहपुर थाना क्षेत्र में अंतर्राज्यीय गिरोह के कुख्यात अपराधी के छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।

Web Title: cricketer Suresh Raina three relatives murder robbery and dozens of cases Notorious criminal Rashid wanted killed encounter reward Rs 50000 declared

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे