लाइव न्यूज़ :

चचेरी बहन के रेप के बाद बोरी में भरकर फेंका था सेप्टिक टैंक में, कोर्ट ने सुनाई दोहरी फांसी की सजा

By संजय परोहा | Updated: December 20, 2018 12:17 IST

पुलिस ने जांच के दौरान आनंद से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बच्ची को लेकर अपने घर आया था और उसके साथ दुष्कृत्य किया था.

Open in App

मध्यप्रदेश की जिला अदालत जबलपुर ने पांच वर्षीय चचेरी बहन से दुष्कृत्य कर हत्या करने के आरोप में जिला आरोपी युवक को दोहरी फांसी सजा से दण्डित किया है. एडीजे अजय कुमार सिंह मामले में सुनवाई के बाद जारी अपने आदेश में कहा है कि आरोपी द्वारा किये गये कृत्य से समाज में लोगों का भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्ते से विश्वास उठ जायेगा. आरोपी ने सुनियोजित वासना से प्रेरित होकर सामाजिक रिश्तों की अवहेलना करते हुए पशुवत प्रकृति से अपराध किया है.

उसके मानसिक सुधार की संभावना नहीं है और वह समाज के लिए खतरा व भय बना रहेगा. आरोपी द्वारा किया गया अपराध विरल से विरलतम प्रकृति का है. मामले में शासन की ओर से पैरवी करते हुए जिला लोक अभियोजक ने न्यायालय को बताया था कि जबलपुर के कटंगी थानान्तर्गत ग्राम जटासी निवासी पांच वर्षीय बच्ची के माता-पिता 19 अगस्त 2018 को दूसरे के खेत में मजदूरी करने गये थे.

वह शाम 7 बजे वापस काम से लौटे तो घर में बच्ची नहीं थी. पतासाजी के दौरान उन्हें यह जानकारी मिली कि लड़की अपने बड़े पिता के लड़के आनंद कुश्वाहा उम्र 19 के साथ देखी गई है. पूछताछ करते पर आनंद ने उन्हें बताया था कि मोटर साईकिल में घुमाने व चाकलेट दिलवाने के बाद उसने बच्ची को घर के पास छोड़ दिया था. तलाश करने पर बच्ची के नहीं मिलने पर 20 अगस्त को परिजनों ने कटंगी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

पुलिस ने जांच के दौरान आनंद से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बच्ची को लेकर अपने घर आया था और उसके साथ दुष्कृत्य किया था. अधिक खून निकलने के कारण बच्ची बेहोश हो गयी थी जिसके बाद उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. बाद में मृतिका के शव को उसने बोरी में भरकर घर के पीछे सेप्टिक टैंक में फैंक दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद चार दिन में न्यायालय में चालान पेश कर दिया था.

न्यायालय ने आरोपी को धारा 376 (क)सहपठित धारा 376 (क) (ख)तथा धारा 302 में अलग-अलग मृत्युदण्ड की सजा से दण्डित करते हुए पांच-पांच हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा से भी दण्डित किया है. इसके अलावा धारा 376 (2)(च)( झ)के तहत आजीवन कारावास तथा पांच हजार के अर्थदण्ड,धारा 363 के तहत दो वर्ष के कारावास तथा दो हजार रुपए के अर्थदण्ड, धारा 366 (क)के तहत पांच वर्ष के कारावास तथा दो हजार रुपए के अर्थदण्ड और धारा 201 के तहत 5 वर्ष के कारावास तथा दो हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है.

न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि अर्थदण्ड की राशि मृतिका के पिता को प्रतिकार के रूप में प्रदान की जाये. साथ ही चूंकि अर्थदण्ड की राशि प्रतिकार के रूप में पुनर्वास के लिए पर्याप्त नहीं है अत: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को मध्य प्रदेश राज्य अपराध पीड़ित प्रतिकार योजना 2015 के अंतर्गत प्रतिकार की धनराशि निर्धारित कर भुगतान करने ज्ञापन जारी किया जाये.

टॅग्स :रेपहत्याकांडमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार