Coronavirus: झारखंड में लॉकडाउन के बावजूद होटल के स्पा सेंटर में चल रही थी रासलीला, दबोचे गए आरोपी
By एस पी सिन्हा | Updated: April 27, 2020 06:36 IST2020-04-27T06:35:52+5:302020-04-27T06:36:46+5:30
जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के अलकोर होटल के स्पा को खोलकर उसमें कारोबारी लड्डू मंगोटिया समेत कई लोग पार्टी में मना रहे थे. होटल में शराब की भी पार्टी चल रही थी.

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
झारखंड में जारी कोरोना के कहर के बीच लॉकडाउन जारी है. ऐसे में जमशेदपुर के होटल अलकोर में कानून की धज्जियां उड़ाते हुए स्पा सेंटर खोलकर रासलीला मनाई जा रही थी. इसकी भनक लगते ही पुलिस ने रासलीला मनाते हुए कारोबारी लड्डू मंगोटिया समेत तीन चर्चित लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के अलकोर होटल के स्पा को खोलकर उसमें कारोबारी लड्डू मंगोटिया समेत कई लोग पार्टी में मना रहे थे. होटल में शराब की भी पार्टी चल रही थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल अलकोर को सील कर दिया गया है. एसएसपी अनूप बिरथरे के नेतृत्व में होटल को सील करने की कार्रवाई की गई. कार्रवाई में सिटी एसपी, दो डीएसपी में एक महिला डीएसपी भी शामिल रही. छापेमारी के दौरान होटल के कमरे से एक लड़की मिली है. वह 23 मार्च से होटल में रह रही थी. उक्त लड़की इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी हुई है और बंगाल की है.
होटल में मौजूद सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा जायेगा, जहां सभी की कोरोना जांच कराई जा रही है. लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में जमशेदपुर शहर के तीन चर्चित लोग जुगसलाई निवासी राजेश मंगोतिया उर्फ लड्डू मंगोटिया, लोहा कारोबारी व मानगो बैकुंठनगर निवासी दीपक अग्रवाल और ईस्ट बंगाल कॉलोनी निवासी व एक बिल्डर के रिश्तेदार रजत जग्गी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
लॉकडाउन में स्पा संचालित होने की सूचना पर पुलिस ने शनिवार की रात को होटल में छापा मारा था, जिससे वहां अफरातफरी मच गई थी. कर्मचारी भागने लगे. इस क्रम में कुछ लोग फरार हो गए. पुलिस ने मौके से इन तीनों सहित कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पुलिस बिष्टूपुर थाने ले गई. वहां उनसे पूछताछ कर निजी मुचलके पर जमानत देकर छोड़ दिया गया.
बताया जाता है कि लॉकडाउन का उल्लंघन मामले में दंडाधिकारी सूरज कुमार के बयान पर अलकोर होटल के मालिक समेत 5 पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस को देखकर कुछ युवक-युवतियां भाग निकले. होटल मालिक राजीव दुग्गल, मैनेजर धनंजय कुमार, जुगसलाई निवासी राजेश मंगोतिया, मानगो निवासी दीपक अग्रवाल, सीतारामडेरा निवासी रजत जग्गी के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि लॉक डाउन में सभी होटल बंद हैं. बावजूद इसके होटल अल्कोर में स्पा का अवैध ढंग से संचालन हो रहा था. इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस टीम को वहां भेजा गया था. छापेमारी में वहां खाने-पीने की चीजें और पानी की बोतलें बरामद हुईं. थाना प्रभारी ने आशंका जताई है कि वहां कुछ लड़कियां भी थीं, जो फरार हो गईं.