लाइव न्यूज़ :

migrant crisis: प्रवासी कामगार पर आफत, सड़क दुर्घटनाओं में छह मजदूरों की मौत, 95 अन्य घायल,मृतकों में दो सगे भाई और चाचा शामिल

By भाषा | Updated: May 15, 2020 21:57 IST

दूसरे राज्यों से लोग पैदल चले आ रहे हैं, खेतों के माध्यम से,नदियों के माध्यम से,पहाड़ों के माध्यम से प्रदेश में आ रहे हैं,इसीलिए मैं अपील करूंगा कि अभी तक हम 12,50,000से अधिक लोगों को सम्मानजनक तरीके से प्रदेश में लेकर आए हैं, पैदल न चलें, हम सबको सुरक्षित लेकर आएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देइस हादसे में तीन श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई और उनके चाचा शामिल हैं। भाजपा कार्यालय के सामने वाहन के इंतजार में खड़े सात श्रमिकों को लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, जालौन, महोबा और बहराइच जिलों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी और 95 अन्य लोग घायल हो गये ।

बाराबंकी में, सूरत से वापस बहराइच लौट रहे मजदूर लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेल स्थित भाजपा कार्यालय के सामने शुक्रवार सुबह वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई और उनके चाचा शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर बड़ेल स्थित भाजपा कार्यालय के सामने वाहन के इंतजार में खड़े सात श्रमिकों को लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में शिशुपाल(32), उसके छोटे भाई जितेंद्र (30) तथा उसके चाचा मोहन :40: की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस बीच, जालौन के पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार रात थाना एट के गिर थान के पास डीसीएम मेटाडोर को ट्रक ने टक्कर मार दी और मेटाडोर गहरे खड्डे में जा गिरी जिससे दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई । यह मेटाडोर चार दिन पहले मुंबई से चली थी और 46 लोगों को लेकर उत्तर प्रदेश आ रही थी ।

मरने वालो में सुंदरी नामक महिला और शेर बहादुर नामक पुरूष शामिल है। चालीस प्रवासी मजदूरों को घायल अवस्था में उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है । एक अन्य घटना में, बहराइच जिले में मुंबई से मजदूरों को लेकर आ रही डीसीएम मेटाडोर शुक्रवार सुबह लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में मेटाडोर में सवार एक मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी और 31 अन्य मजदूर घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर स्थित थाना फखरपुर अंतर्गत मदनकोठी के निकट महाराष्ट्र से मजदूरों को लेकर आ रही डीसीएम मेटाडोर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई। हादसे में डीसीएम में सवार यात्रियों में से 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान बहराइच जिले के थाना रिसिया अंतर्गत हुसैनपुर निवासी गुलाम जिलानी (28) की मौत हो गयी।

एएसपी ने बताया कि सभी घायल बहराइच जिले के निवासी हैं। इस बीच, महोबा जिले में पनवाड़ी कस्बे के पास प्रवासी मजदूरों से भरा एक ट्रक बृहस्पतिवार देर रात पलट गया, जिससे उसमें सवार 20 मजदूर घायल हो गए। प्रवासी मजदूरों को गुजरात से लेकर छत्तीसगढ़ जा रहे ट्रक के चालक को झपकी लग गयी और यह हादसा हो गया ।

नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) जटाशंकर राव ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात ढाई-तीन बजे के बीच करीब 70-80 प्रवासी मजदूरों को गुजरात से लेकर छत्तीसगढ़ जा रहा एक ट्रक पनवाड़ी कस्बे में झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग पर हनुमान मंदिर के पास पलट गया, जिससे उसमें सवार 20 मजदूर घायल हो गए। उन्होंने कहा, "पनवाड़ी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पनवाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया है।" पनवाड़ी पुलिस ने कहा, "चालक को अचानक झपकी लग जाने से ट्रक असंतुलित होकर पलट गया।’’ 

टॅग्स :कोरोना वायरसउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथयूपी क्राइमउत्तर प्रदेश समाचारउत्तर प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनCoronavirus Lockdown
Open in App

संबंधित खबरें

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला