महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित प्रवासी मजदूर ने गला काटकर की आत्महत्या, सरकारी अस्पताल में चल रहा था इलाज

By भाषा | Updated: April 11, 2020 14:05 IST2020-04-11T14:05:33+5:302020-04-11T14:05:33+5:30

महाराष्ट्र के अकालो में असम के 30 वर्षीय प्रवासी कामगार कोरोना महामारी से संक्रमित था। सात अप्रैल को जीएमसीएच के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया था।

Corona virus-infected migrant worker commits suicide in Maharashtra, treatment underway in government hospital | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित प्रवासी मजदूर ने गला काटकर की आत्महत्या, सरकारी अस्पताल में चल रहा था इलाज

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित प्रवासी मजदूर ने गला काटकर की आत्महत्या, सरकारी अस्पताल में चल रहा था इलाज

Highlights अकोला में शुक्रवार को तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और मृतक उनमें से एक था।शहर कोतवाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला लगता है और मामले की तफ्तीश चल रही है।

अकोला: कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए असम के 30 वर्षीय प्रवासी कामगार ने शनिवार तड़के अपना गला कथित तौर पर काट लिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। वह शुक्रवार को विषाणु से संक्रमित पाया गया था और उसका महाराष्ट्र के अकोला शहर के एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि असम के नगांव जिले के प्रवासी मजदूर को सात अप्रैल को जीएमसीएच के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया था। वह शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘व्यक्ति ने सुबह करीब पांच बजे कथित तौर पर अपना गला काट लिया और अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे बाथरूम के फर्श पर गिरे देखा।’’ पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि अकोला में शुक्रवार को तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और मृतक उनमें से एक था।

शहर कोतवाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला लगता है और मामले की तफ्तीश चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक अकोला जिले में 13 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 

Web Title: Corona virus-infected migrant worker commits suicide in Maharashtra, treatment underway in government hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे