लाइव न्यूज़ :

लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर हमला, आग लगाने की कोशिश

By भाषा | Updated: April 29, 2020 21:59 IST

Open in App
ठळक मुद्देअधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान अरुण सिंह जाधव के रूप में हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।वेलापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोलापुर के मालशिराज तहसील के मलोली गांव में मंगलवार रात को हुई जब कांस्टेबल लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहे थे।

सोलापुरः महाराष्ट्र में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात 35 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल उस वक्त घायल हो गये जब एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें कथित तौर पर आग लगाने की कोशिश भी की। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान अरुण सिंह जाधव के रूप में हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

वेलापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोलापुर के मालशिराज तहसील के मलोली गांव में मंगलवार रात को हुई जब कांस्टेबल लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहे थे। अधिकारी ने बताया, ‘‘ उसी समय जाधव अपनी कार से आया और पुलिसकर्मी को गाली देना शुरू कर दिया।

आरोपी कांस्टेबल से यह कह रहा था कि वह उसके भाई के होटल में जांच के लिए क्यों गए थे।’’ जाधव ने पुलिसकर्मी का फोन छीनकर सड़क पर फेंक दिया और एक ब्लेड से कांस्टेबल के बाएं हाथ और चेहर पर हमला किया। इसके बाद उसने कांस्टेबल को पीटना शुरू किया और फिर अपने वाहन से पेट्रोल की एक बोतल निकालकर ले लाया और कांस्टेबल पर डाल दिया।

हालांकि मौके पर पहुंचे चकुदार एवं कुछ अन्य लोगों ने जाधव को पकड़ लिया और उसे कांस्टेबल को आग के हवाले करने से रोक लिया। कांस्टेबल की शिकायत के आधार पर जाधव को भी गिरफ्तार कर लिया गया। शिमला जिले के एक गांव में बुधवार को आग लग गई जिसमें 38 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए। रोहरू उप संभाग के पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुनील नेगी ने बताया कि चिरगांव के निकट आग सिस्तवारी गांव में तड़के तीन बजकर 30 मिनट पर आग लगी थी।

उन्होंने बताया कि विकास धोंतु की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को रोहरू के अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि आग में एक मंदिर और आठ घर जल गए। दमकल के तीन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चला है। चिरगांव क्षेत्र में पिछले तीन दिन में आग लगने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले आग की एक घटना में 80 वर्षीय महिला की मौत सोमवार को हो गई थी। 

हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के परिसर में आग लगी

कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के परिसर में बुधवार को आग लग गई, जिस पर कई घंटों की मशक्त के बाद दमकल कर्मियों ने काबू पाया। पुलिस के अनुसार सुबह करीब नौ बजे रसायन में आग का पता चला और आधे घंटी में ही ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। दमकल की गाड़ियां फौरन घटनास्थल पर पहुंची। आग पर दोपहर बाद काबू पाया जा सका। उन्होंने कहा कि आग मैग्निशियम के कबाड़ भंडार में लगी।

दमकल की आठ गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। पूरे इलाके को घेरकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। बाद में, एचएएल ने एक बयान में कहा कि भट्ठी तथा ढलाई खंड में रखे कबाड़ में आग लगी। बयान में कहा गया है, ''कबाड़ में मैग्नीशियम धातु शामिल है। आग पर काबू पा लिया गया है। इससे संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और न ही कोई हताहत हुआ है। मामले की जांच जारी है।'' 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीमुंबईउद्धव ठाकरे सरकारकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार