कोरोना संकट: सेंट्रल कमेटी की सराहना से उत्साहित पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के 989 प्रकरण दर्ज किए

By बृजेश परमार | Updated: May 15, 2020 20:53 IST2020-05-15T20:50:14+5:302020-05-15T20:53:20+5:30

वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते हुये संक्रमण से रोकथाम हेतु लाॅकडाउन का प्रभावी पालन कराने के उद्वेश्य से पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह खुद मैदान में उतर गए हैं।

Corona Crisis: Encouraged by Central Committee's appreciation, police registered 989 cases of lockdown violation | कोरोना संकट: सेंट्रल कमेटी की सराहना से उत्साहित पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के 989 प्रकरण दर्ज किए

कोरोना संकट: सेंट्रल कमेटी की सराहना से उत्साहित पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के 989 प्रकरण दर्ज किए

Highlightsपुलिस ने अब तक इस विशेष अभियान में 989 अपराध दर्ज किए हैं। सेंट्रल टीम में डा आलोक वाजपेयी एवं डा समिता मण्डल [members of central helth team for covid-19]  में सम्मिलित थे। 

उज्जैन: उज्जैन में लाकडाउन का पालन पुरे नियमों के साथ करवाने पर सेंट्रल कमेंटी की टीम ने सराहना की है।पुलिस प्रभावीरूप से लाकडाउन का पालन करवाने में लगी हुई है और उत्साह के साथ पुलिस कर्मी अपने कर्म को अंजाम दे रहे हैं।अब तक 989 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंन्द्रसिंह के अनुसार कोविड-19 व्यवस्थाओं के निरीक्षण एवं समीक्षा के लिये केन्द्र सरकार द्वारा दिनांक 10.05.20 को दो सदस्यीय सेंट्रल टीम भेजी गई थी। सेंट्रल टीम में डा आलोक वाजपेयी एवं   डा समिता मण्डल [members of central helth team for covid-19]  में सम्मिलित थे। 

सेंट्रल टीम द्वारा कोरोना कंट्रोल सेन्टर, हैल्थ सेंटर, आर्डी-गार्डी मेडिकल कॉजेल, स्मार्ट सिटी कंट्रोलरूम, कंटेनमेंट जोन एवं शहर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शहर भ्रमण के पश्चात सेंट्रल टीम द्वारा पुलिस एवं प्रशासन के लोकडाउन के पूर्णतः पालन की सराहना की। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन एवं संक्रमित स्थलों   के सीसीटीवी कैमरों से मानीटरिंग  करने तथा पी.ए. सिस्टम के माध्यम से लोगों को लोकडाउन का स्वतः पालन करने के लिये प्रेरित किये जाने के तरीके को भी सराहा।

उल्लंघनकर्ताओं पर सख्ती जारी

वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते हुये संक्रमण से रोकथाम हेतु लाॅकडाउन का प्रभावी पालन कराने के उद्वेश्य से पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह खुद मैदान में उतर गए हैं। वे स्वयं इसकी मानिटरिंग क्षेत्रों में जाकर कर रहे हैं। जिले के सम्पूर्ण थाना क्षेत्रो मे धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध लगातार सख्ती से अभियान चलाया जा रहा हैं । 

पुलिस ने अब तक इस विशेष अभियान में 989 अपराध दर्ज किए हैं। इसके अंतर्गत 9 मई को जिले में 166 अपराध, 10को 198 अपराध,  11 को 199 अपराध,  12 को 154 ,13 को 130 , 14 मई गुरूवार  को 142 अपराध पंजीबद्ध किए गए। इस विशेष अभियान में अभी तक कुल 989 अपराध, धारा-188 आईपीसी में पंजीबद्ध कर प्रभावी कार्रवाईयां की गई। गुरूवार रात्रि को स्वयं पुलिस अधीक्षक उज्जैन मनोज कुमार सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ शहर के समस्त कंटेनमेंट क्षेत्रों का दौरा किया गया। 

मार्गों पर आने जाने वाले व्यक्तियों से स्वंय पुलिस अधीक्षक ने पूछताछ की। रास्ते में दूध बेचने वाला  एवं मेडिकल वाला मिला, अपने  वाहन को रूकवाकर उनसे पुलिस अधीक्षक  ने पास देखा।  इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने ड्युटी पाइंटों पर तैनात पुलिस कर्मियों के मास्क, सैनिटाईजर, ग्लब्ज आदि चैक किए एवं उनसे किसी भी प्रकार की समस्या होने एवं उसके निराकरण  के संबंध में चर्चा की।

Web Title: Corona Crisis: Encouraged by Central Committee's appreciation, police registered 989 cases of lockdown violation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे